

डाइनामाइट न्यूज़ लेकर आया है आपके लिए रोजाना की बड़ी खबरें और देशभर की निगाहों वाली प्रमुख घटनाएं। सुबह-सुबह इस न्यूज ब्रीफिंग के जरिए आप पूरे दिन की ताज़ा अपडेट्स से जुड़े रहेंगे।
आज की ताजा खबरें
राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को दोहराया, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर को समाप्त नहीं किया गया, केवल रोका गया है और यदि जरूरत पड़ी तो इसे फिर से शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करता है कि भविष्य में भारत सैन्य कार्रवाई करेगा या नहीं।
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे शासन की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। अगस्त तक हादसों में मौतों की संख्या में 17.8% और घायलों की संख्या में 15.4% की वृद्धि हुई है। टॉप 20 जिलों में प्रयागराज सबसे अधिक मौतों वाला जिला बना हुआ है।
कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उमर्दा गांव में रविवार को एक मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया। घटना की शुरुआत घर के बाहर की जा रही गाली-गलौज के विरोध से हुई, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर बैठे। इस झड़प में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देश में 22 सितंबर से लागू हुए GST 2.0 रिफॉर्म ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली 20 से अधिक चीजों के दाम घटाए गए हैं। अब दूध, ब्रेड, पनीर, मक्खन, घी, आइसक्रीम, पास्ता और शैंपू तक सस्ते मिलेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ आपके लिये लेकर आया है रोजाना के बड़े अपडेट्स। साथ ही ऐसी खबरें, जिन पर पूरी देश की निगाहें टिकी हुई हैं। सुबह-सुबह अपनी इस न्यूज ब्रीफिंग के जरिए हम आपको पूरे दिन के लिए खबरों से अपडेट करने जा रहे हैं।