सिंदूर उजड़ा, फिर नाम क्यों रखा?…जया बच्चन ने सरकार को लताड़ा; फिर महिला सांसद से हुआ विवाद

जब जया बच्चन अपने भाषण के दौरान अपनी बात रख रही थीं, उसी दौरान सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ सांसदों ने टोका-टोकी शुरू की। इससे नाराज़ होकर जया बच्चन ने सीधे संसद में उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “या तो आप बोलिए या मैं बोलूं। जब आप बोलते हैं तो मैं नहीं बोलती। जब कोई महिला बोलती है तो कृपया बीच में मत बोलिए। अपनी जुबान पर लगाम दीजिए।” उनकी यह प्रतिक्रिया संसद में कुछ देर के लिए तनाव का कारण बन गई। उपसभापति ने माहौल को शांत करने की कोशिश की।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 31 July 2025, 3:05 AM IST
google-preferred

New Delhi: संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन के बयान ने नए विवाद को जन्म दे दिया। उन्होंने न केवल ऑपरेशन के नाम 'सिंदूर' पर सवाल उठाया, बल्कि सत्ता पक्ष के सांसदों से तीखी नोकझोंक भी हो गई।

जया ने पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए जताई संवेदना

जया बच्चन ने चर्चा की शुरुआत पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति श्रद्धांजलि और संवेदना प्रकट करते हुए की। उन्होंने कहा कि इस हमले में कई महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया, यानी उन्होंने अपने पति खो दिए। ऐसे में सरकार ने इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम क्यों दिया? "आपने इसका नाम सिंदूर क्यों रखा? सिंदूर तो उजाड़ दिया गया उन पत्नियों का जिनके पति मारे गए।" जया बच्चन का यह बयान संसद में चर्चा का केंद्र बन गया। विपक्ष के कुछ सदस्यों ने समर्थन जताया, वहीं सत्तापक्ष ने इसे भावनात्मक प्रतिक्रिया बताकर खारिज किया।

सत्ता पक्ष के सांसदों से बहस, 'अपनी जुबान पर लगाम दो'

जब जया बच्चन अपने भाषण के दौरान अपनी बात रख रही थीं, उसी दौरान सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ सांसदों ने टोका-टोकी शुरू की। इससे नाराज़ होकर जया बच्चन ने सीधे संसद में उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने कहा, "या तो आप बोलिए या मैं बोलूं। जब आप बोलते हैं तो मैं नहीं बोलती। जब कोई महिला बोलती है तो कृपया बीच में मत बोलिए। अपनी जुबान पर लगाम दीजिए।" उनकी यह प्रतिक्रिया संसद में कुछ देर के लिए तनाव का कारण बन गई। उपसभापति ने माहौल को शांत करने की कोशिश की।

प्रियंका चतुर्वेदी ने की समझाने की कोशिश, मिला तीखा जवाब

जया बच्चन के तीखे तेवर देखकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया, लेकिन जया ने उनकी ओर भी तल्ख प्रतिक्रिया दी, "प्रियंका, मुझे कंट्रोल करने की कोशिश मत करो।" इस पूरे घटनाक्रम ने राज्यसभा में एक बार फिर सदन की गरिमा और महिला सांसदों के साथ व्यवहार को लेकर बहस छेड़ दी है।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना द्वारा हाल ही में कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में किए गए एक आतंकवाद विरोधी अभियान का कोड नाम था। यह ऑपरेशन बैसरन घाटी में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद शुरू किया गया था। इसमें सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया और आतंकवाद के कई नेटवर्क्स को ध्वस्त किया। सरकार का कहना है कि "सिंदूर" नाम रक्षा और श्रद्धा का प्रतीक है, जो बलिदान और सुरक्षा के भाव को उजागर करता है।

Location : 

Published :