सिंदूर उजड़ा, फिर नाम क्यों रखा?…जया बच्चन ने सरकार को लताड़ा; फिर महिला सांसद से हुआ विवाद
जब जया बच्चन अपने भाषण के दौरान अपनी बात रख रही थीं, उसी दौरान सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ सांसदों ने टोका-टोकी शुरू की। इससे नाराज़ होकर जया बच्चन ने सीधे संसद में उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “या तो आप बोलिए या मैं बोलूं। जब आप बोलते हैं तो मैं नहीं बोलती। जब कोई महिला बोलती है तो कृपया बीच में मत बोलिए। अपनी जुबान पर लगाम दीजिए।” उनकी यह प्रतिक्रिया संसद में कुछ देर के लिए तनाव का कारण बन गई। उपसभापति ने माहौल को शांत करने की कोशिश की।