Entertainment: पापा अमिताभ ‘ब्रीद: इनटू द शैडो 2’ के लिए बेकरार, मां जया ने देखने से किया इनकार- अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि मां जया बच्चन ने उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडो 2’ देखने से इनकार कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 November 2022, 6:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन अपने माता-पिता जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। ऐसे में इस बीच अभिषेक बच्चन ने बताया कि मां जया बच्चन ने उनकी अपकमिंग वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडो 2' देखने से इनकार कर दिया है। इस बात की चर्चा मीडिया में जोरो से हो रही हैं। 

दरअसल, अभिषेक की वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडो सीजन 2' की रिलीज के लिए तैयार हैं। हाल ही में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने चौका देना वाला खुसाला करते हुए कहा कि उनकी मां जया बच्चन ने 'ब्रीद 2' देखने से मना कर दिया है।

अभिषेक बच्चन ने कहा कि, जया बच्चन ने ब्रीद: इनटू द शैडो 2 देखने से इनकार कर दिया है, क्योंकि उन्हें हिंसा और आक्रामकता पसंद नहीं है और वह डर जाती है। इसलिए वो इसे देखने  बजाय संसद जाना पसंद करती हैं। इससे ये साबित होता है कि यह एक अच्छा थ्रिलर शो है।

अभिषेक बच्चन आगे कहते है कि, मेरी मां को छोड़कर मेरा पूरा परिवार इसे देखने के लिए 8 नवंबर का इंतजार कर रहा है। पापा (अमिताभ बच्चन) ने पहला सीज़न को देखा था, जिसके  बाद वो इसके सीक्वल को लेकर काफी उत्साहित हैं। वो इस सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Published : 
  • 4 November 2022, 6:13 PM IST