

महान योद्धा, स्वाभिमानी और समर्पित देश भक्त महाराणा प्रताप को आज उनकी जंयती ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया के अवसर पर पूरा देश उनको नमन कर रहा। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
राजस्थान: महान योद्धा, स्वाभिमानी और समर्पित देश भक्त महाराणा प्रताप को आज उनकी जंयती ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया के अवसर पर पूरा देश उनको नमन कर रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,आइए जानते हैं उनके अदम्य साहस और अद्भुत आदर्शों के बारे में जिन्होंने स्वाभिमान और स्वतंत्रता के लिए अथक और अमर संघर्ष किया।
वैसे तो महाराणा प्रताप का संपूर्ण जीवनकाल अनेक वीरगाथाओं से भरा हुआ है। लेकिन उन्हें सबसे अधिक 1576 के हल्दीघाटी युद्ध और 1582 में मुगलों के विरुद्ध दिवेर युद्ध जाना जाता है।
1576 के हल्दीघाटी युद्ध
1576 में हल्दीघाटी का युद्ध महाराणा प्रताप और मुगल सम्राट अकबर के सेनाओं के बीच लड़ा गया था। 18 जून 1576 को यह युद्ध हुआ था।
1582 में दिवेर का युद्ध हुआ
दिवेर का युद्ध 1582 में हुआ था। यह युद्ध महाराणा प्रताप और मुगल के सेना के बीच लड़ा गया था। महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में 1540 ई में हुआ था। विक्रम संवत के अनुसार ज्येष्ठ मास के तृतीया को जंयती मनाई जाती है। साथ ही 19 जनवरी को उनका बलिदान दिवस मनाया जाता है। महाराणा प्रताप को राजस्थान का नहीं ब्लकि पूर् देश का वीर सपूत कहा जाता है।
अपडेट की जा रही...