Jalaun News: पत्रकार के साथ मारपीट की घटना पर अखिलेश यादव सख्त, सपा प्रतिनिधि मंडल पीड़ित से करेगा मुलाकात

जालौन में एक सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर द्वारा पत्रकार के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 May 2025, 3:00 PM IST
google-preferred

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधौगढ़ में एक सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर द्वारा पत्रकार के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस मामले को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंभीरता से लिया है। इस घटना के बाद सपा मुखिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित पत्रकार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, माधौगढ़ के सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर हरिशरण प्रजापति ने पत्रकार कुलदीप जाटव के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जिसके कारण कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। कुलदीप जाटव वर्तमान में अपने घर पर ही उपचार करवा रहे हैं।

कल पीड़ित परिवार से मिलेग सपा प्रतिनिधिमंडल

वहीं अखिलेश यादव ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल एक प्रतिनिधि मंडल गठित करने का निर्देश दिया है। इस मंडल में सपा सांसद नारायण दास अहिरवार, सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर और अन्य प्रमुख सपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह प्रतिनिधिमंडल 30 मई, शुक्रवार को पीड़ित पत्रकार कुलदीप जाटव के रामपुरा स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकात करेगा। इस दौरान सपा नेता पीड़ित को हर संभव सहायता और समर्थन का आश्वासन देंगे। साथ ही, इस घटना के दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग प्रशासन से की जाएगी।

जिलाधिकारी ने भी की त्वरित कार्रवाई

इस मामले को लेकर जालौन के जिलाधिकारी ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया है। इस दो सदस्यीय जांच टीम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और माधौगढ़ के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) शामिल हैं। यह टीम घटना की तह तक जाकर सभी तथ्यों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करेगी।

पिता का इलाज करने पहुंचा था पीड़ित

गौरतलब है कि कुलदीप जाटव अपने पिता के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने उनके साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया और मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर आक्रोश पैदा कर दिया है। कुलदीप जाटव के साथ हुई इस कथित मारपीट ने स्थानीय समुदाय में असंतोष पैदा किया है और लोग इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :