आज 1 दिसंबर से बड़े बदलाव: एलपीजी के दाम घटे, दिल्ली से लखनऊ तक जानें नई कीमतें

1 दिसंबर से देशभर में LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किए गए हैं। जहां घरेलू रसोई गैस के ग्राहकों को कोई राहत नहीं मिली है, वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है। इससे होटल, रेस्टोरेंट और छोटे व्यापारियों को कुछ राहत मिलने की संभावना है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 December 2025, 8:14 AM IST
google-preferred

New Delhi: 1 दिसंबर से देशभर में LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किए गए हैं। जहां घरेलू रसोई गैस के ग्राहकों को कोई राहत नहीं मिली है, वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है। इससे होटल, रेस्टोरेंट और छोटे व्यापारियों को कुछ राहत मिलने की संभावना है।

कमर्शियल LPG सिलेंडर 10 रुपये सस्ता

सरकारी तेल कंपनियों-IOC, BPCL और HPCL-ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की है, जो हर महीने की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय ईंधन की कीमतों और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के आधार पर तय की जाती है। इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम का सिलेंडर 1590.50 रुपये से घटकर 1580.50 रुपये, कोलकाता में 1694 रुपये से 1684 रुपये, मुंबई में 1542 रुपये से 1531.50 रुपये और चेन्नई में 1750 रुपये से 1739.50 रुपये पर उपलब्ध होगा। कमर्शियल सिलेंडर की यह कमी व्यापारिक उपभोक्ताओं के लिए एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण राहत प्रदान करती है।

Delhi AQI: दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का बढ़ता संकट, क्या है इसका कारण और भविष्य की चुनौतियां?

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत

दूसरी ओर, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतें 1 दिसंबर को भी स्थिर रहीं और पूरे देश में पहले जैसी ही बनी हुई हैं। दिल्ली में इसका मूल्य 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये, करगिल में 985.50 रुपये, पुलवामा में 969 रुपये और बागेश्वर में 890.50 रुपये है। पिछले महीने भी घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था और यह स्थिरता लगातार बनी हुई है, जबकि अप्रैल 2025 में कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी, जिसके बाद उपभोक्ता हर महीने LPG की कीमतों पर नजर रखते हैं।

तेल कंपनियां कैसे तय करती हैं कीमतें?

भारत में LPG और ATF (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमतों की समीक्षा हर महीने की पहली तारीख को की जाती है। सरकारी तेल कंपनियां-IOC, BPCL और HPCL-इनकी कीमतें तय करते समय मुख्य रूप से तीन कारकों को ध्यान में रखती हैं: अंतरराष्ट्रीय बाजार में LPG की औसत कीमत, विदेशी मुद्रा विनिमय दर और टैक्स व परिवहन लागत। इन आधारों के चलते हर महीने घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती की संभावना बनी रहती है।

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष और सरकार आज होंगे आमने-सामने, SIR पर हंगामे के आसार

1 दिसंबर से जहां घरेलू LPG ग्राहक राहत से वंचित रहे, वहीं कमर्शियल सिलेंडर में हुई 10 रुपये की कटौती छोटे कारोबारियों के लिए एक सकारात्मक संकेत है। आने वाले महीनों में घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर रहेंगे या बढ़ेंगे-यह अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 December 2025, 8:14 AM IST