दूसरी ओर, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतें 1 दिसंबर को भी स्थिर रहीं और पूरे देश में पहले जैसी ही बनी हुई हैं। दिल्ली में इसका मूल्य 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये, करगिल में 985.50 रुपये, पुलवामा में 969 रुपये और बागेश्वर में 890.50 रुपये है। पिछले महीने भी घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था और यह स्थिरता लगातार बनी हुई है, जबकि अप्रैल 2025 में कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी, जिसके बाद उपभोक्ता हर महीने LPG की कीमतों पर नजर रखते हैं।
हिंदी