JEE Main Results: जेईई मेन का रिजल्ट हुआ जारी , जानिये कौन बना टॉपर और किस कैटेगरी की कितनी रही कटऑफ?

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के परिणाम और टॉपर की घोषणा हो चुकी है। इसबार अन्य राज्यों को पछाड़ते हुए इस बार राजस्थान ने मारी बाजी पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Updated : 19 April 2025, 1:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: NTA ने जेईई मेन 2025 का परीक्षा परिणाम इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस बार ओमप्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस बार के जेईई मेन सेक्शन -2 में कुल 24 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप किया। जिनमें 22 लड़के और 2 लड़कियां रहीं। इसबार नतीजों में ज्यादातर राजस्थान ने बाजी मारते हुए तेलंगाना और आंध्रप्रदेश को भी पीछे कर दिया क्योंकि 24 टॉपर छात्रों में 7 राजस्थान के ही हैं। राजस्थान में कोटा शहर कोचिंग फैक्टरी के लिए मशहूर है, अब तो ये दावा भी किया जाता है कि किन- किन छात्रों ने इसबार बाजी मारी है।

जानें कितनी रही कटऑफ?

इसबार जेईई मेन में जनरल कैटेगरी के लिए 93.10 पर्सेंटाइल रहा जबकि EWS छात्रों के लिए 80.38 पर्सेंटाइल रहा वहीं अगर ओबीसी कैटेगरी के छात्रों की बात की जाए तो उनका कटऑफ  79.43 पर्सेंटाइल रहा इसके साथ ही SC के लिए 61.15 और ST कैटेगरी छात्रों के लिए 47.90 कटऑफ रहा।

2024 और 2025 के परिणाम में दिखा बड़ा फासला
इसबार सबसे बड़ा अंतर ये देखने को मिला कि राजस्थान ने तेलंगाना और आंध्रप्रदेश को पछाड़ दिया। जबकि 2024 में तेलंगाना के 15, आंध्रप्रदेश के 7 और कर्नाटक से 3 छात्रों ने पूर्ण अंक हासिल किया था लेकिन इस बार यानी 2025 में तेलंगाना के 3, आंध्रप्रदेश व कर्नाटक से केवल 1-1 कैंडिडेट ने ही परफेक्ट अंक हासिल किया। दिल्ली के टॉपर्स की संख्या में भी गिरावट देखी गई, यहां भी 2024 में 6 टॉपर्स रहे जबकि 2025 में ये घटकर 2 हो गई।

टॉपर्स की संख्या में इसबार यानी 2025 में 2024 के मुकाबले 50 फीसदी की गिरावट देखी गई। जहां 2024 में 56 छात्रों ने टॉप किया था, वहीं इसबार यानी 2025 में ये घट कर 24 हो गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार जेईई मेन की परीक्षा में लगभग 9,92,350 छात्र शामिल हुए, जिसमें 6,81,871 छात्र और 3,10,479 छात्राएं शामिल हुईं। इसबार जेईई मेन परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। जिसका मकसद छात्रों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अवसर प्रदान करना है। जो भी छात्र आईआईटी जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेना है तो उन्हें जेईई एडवांस पास करना जरूरी होता है। जेईई मेन इग्जाम, जेईई एडवांस का प्री होता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 19 April 2025, 1:57 PM IST

Related News

No related posts found.