Bureaucracy: कौन हैं राज कुमार गोयल जो संभालेंगे CIC की कमान, 2 पत्रकार भी बनेंगे सूचना आयुक्त

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली मोदी की समिति की बैठक में सीआईसी और आठ आईसी के नामों को मंजूरी दी गई। बताया जा रहा है कि गांधी ने बैठक के दौरान असहमति जताते हुए चयन के लिए अपनाए गए मापदंड पर सवाल उठाए।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 14 December 2025, 12:58 AM IST
google-preferred

New Delhi: लंबे समय से खाली चल रहे मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर आखिरकार अब नियुक्ति की मंजूरी मिल गई है। पूर्व नौकरशाह राज कुमार गोयल नए सूचना आयुक्त के रूप में सोमवार (15 दिसंबर) को शपथ लेंगे। राष्ट्रपति मुर्मू सोमवार को गोयल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। नए सूचना आयुक्तों में पूर्व रेलवे बोर्ड प्रमुख, IAS, IPS, वन सेवा अधिकारी और दो वरिष्ठ पत्रकार शामिल हैं।

राज कुमार गोयल अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1990 बैच के (सेवानिवृत्त) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। वे 31 अगस्त को विधि एवं न्याय मंत्रालय के अधीन न्याय विभाग में सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए।

उन्होंने पूर्व में गृह मंत्रालय में सचिव (सीमा प्रबंधन) के रूप में भी काम किया है। इसके अलावा, वे केंद्र तथा जम्मू और कश्मीर के पूर्ववर्ती राज्य में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे।

13 सितंबर से खाली था पद

सीआईसी हीरालाल समरिया का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त होने के बाद सीआईसी का पद रिक्त हो गया था। बता दें कि नव चयनित सीआईसी राज कुमार गोयल और आठ सूचना आयुक्तों के कार्यभार संभालने के बाद नौ साल से अधिक समय बाद होगा जब सूचना आयोग अपनी पूरी क्षमता से काम करेगा।

IAS Promotion: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 67 आईएएस अफसर को मिला प्रमोशन, ये बने प्रमुख सचिव

आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं. फिलहाल आनंदी रामलिंगम और विनोद कुमार तिवारी सूचना आयुक्त हैं।

आठ सूचना आयुक्त भी सभालेंगे पद

अधिकारियों के मुताबिक पूर्व रेलवे बोर्ड प्रमुख जया वर्मा सिन्हा, पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी स्वागत दास, जिन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय और कैबिनेट सचिवालय सहित अन्य जगहों पर महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है, तत्कालीन केंद्रीय सचिवालय सेवा (CSS) अधिकारी संजीव कुमार जिंदल, पूर्व IAS अधिकारी सुरेंद्र सिंह मीना और पूर्व भारतीय वन सेवा अधिकारी खुशवंत सिंह सेठी को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है

फर्जी आईएएस का जाल उजागर, चार राज्यों में फैला नेटवर्क; आलीशान दफ्तर से चला गिरोह का पूरा खेला

2 पत्रकारों भी बनेंगे सूचना आयुक्त

इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार पीआर रमेश और आशुतोष चतुर्वेदी के अलावा पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की सदस्य (कानूनी) सुधा रानी रेलंगी को भी समिति द्वारा सूचना आयुक्तों के रूप में नियुक्ति के लिए चुना गया है. ये सभी आठों सूचना आयुक्त नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त के सामने पद की शपथ लेंगे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 December 2025, 12:58 AM IST