Bollywood: बड़े पर्दे पर छा गए इन फिल्मों के पहले पार्ट लेकिन सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर हुए धड़ाम, देखें पूरी लिस्ट

सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल 2025 में दर्शकों को निराश कर गए। केसरी-2, बागी 4, वॉर 2 जैसे बड़े बजट वाले प्रोजेक्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया और फ्लॉप साबित हुए। जिसके कारण दर्शकों ने इसे फ्लॉप का ठप्पा दे दिया।

Updated : 13 December 2025, 7:48 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं। इनमें कुछ फिल्मों को दर्शक बेहद पसंद करते हैं और उनकी सफलता के बाद निर्माता उनके सीक्वल बनाने में जुट जाते हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं कि हर सीक्वल अपने पहले पार्ट जैसी धमाकेदार सफलता हासिल करे। साल 2025 में भी कई ऐसी फिल्मों के सीक्वल रिलीज हुए जो बॉक्स ऑफिस पर अपने प्रीक्वल जितनी कमाई नहीं कर पाईं और फ्लॉप साबित हुईं। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।

केसरी- चैप्टर 2

अक्षय कुमार की 2019 में आई फिल्म 'केसरी' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद इसी साल 18 अप्रैल को इसका सीक्वल 'केसरी- चैप्टर 2' रिलीज हुआ। फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये बताया गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने विश्व स्तर पर सिर्फ 135 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि फिल्म ने अपना बजट भी कवर नहीं किया।

Bollywood News: धर्मेंद्र की 90वीं सालगिरह बनेगी यादगार, सनी–बॉबी देओल देने वाले हैं बड़ा गिफ्ट

हाउसफुल 5

कॉमेडी फ्रैंचाइजी की पांचवी किस्त 'हाउसफुल 5' 6 जून को रिलीज हुई। इससे पहले इसके चार पार्ट दर्शकों को खूब हंसाने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इस मल्टीस्टारर फिल्म ने अपेक्षित कमाई नहीं की। फिल्म का बजट 240 करोड़ रुपये था, जबकि देशभर में इसकी कमाई 179.75 करोड़ रुपये रही। वैश्विक स्तर पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। फिल्म को फ्लॉप नहीं, बल्कि एवरेज कहा जा सकता है।

Housefull 5

हाउसफुल 5 (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

धड़क 2

साल 2018 की रोमांटिक फिल्म 'धड़क' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके सीक्वल 'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आई। फिल्म प्रेम और जातिगत हिंसा के मुद्दों को दिखाती है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पूरी तरह फ्लॉप रही। फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था, लेकिन कमाई सिर्फ 25 करोड़ रुपये रही। 'धड़क 2' 1 अगस्त को रिलीज हुई थी और दर्शकों का ध्यान खींचने में असफल रही।

Dhadak 2

सीक्वल ने नहीं मचाई धूम (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

सन ऑफ सरदार-2

अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल 'सन ऑफ सरदार-2' 1 अगस्त को रिलीज हुआ। फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह सिर्फ 44.9 करोड़ रुपये ही कमा पाई। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रोशनी वालिया और रवि किशन भी अहम भूमिकाओं में नजर आए, लेकिन उनकी कॉमेडी दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई।

Son of Sardaar

सन ऑफ सरदार-2 (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

वॉर 2

ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म 'वॉर' का सीक्वल 'वॉर 2' भी इस साल बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। फिल्म में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी थी, लेकिन दर्शकों की पसंद और फिल्म की बजट तुलना में यह फ्लॉप रही। फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये था, जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह केवल 244.29 करोड़ और कुल मिलाकर 303 करोड़ रुपये ही कमा पाई। 'वॉर 2' 14 अगस्त को रिलीज हुई थी।

बागी 4

टाइगर श्रॉफ की 'बागी' फिल्म फ्रैंचाइजी भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। लेकिन इस साल 5 सितंबर को रिलीज हुई 'बागी 4' फ्लॉप साबित हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 67.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि इसका बजट 80 करोड़ रुपये था। दर्शकों को फिल्म के एक्शन और कहानी दोनों में खास दिलचस्पी नहीं मिली।

Bollywood News: सिनेमाघरों में छाई Jolly LLB 3, अक्षय-­अरशद की जोड़ी ने कोर्टरूम ड्रामा में जमाया रंग

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कुछ हिट फिल्मों के सीक्वल फिसड्डी साबित हुए, जबकि 'तारे जमीन पर-2' और 'रेड-2' जैसी फिल्में अपेक्षित सफलता हासिल करने में कामयाब रहीं। बॉलीवुड उद्योग में यह साफ दिखा कि हिट फिल्म का सीक्वल बनाना हमेशा फायदे का सौदा नहीं होता। दर्शक अब कहानी, पटकथा और प्रदर्शन दोनों पर ही ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

बॉलीवुड निर्माताओं और निर्देशकों के लिए यह चेतावनी है कि सिर्फ पहले पार्ट की सफलता के आधार पर सीक्वल बनाना पर्याप्त नहीं। दर्शकों की बदलती पसंद, कहानी की मजबूती और कलाकारों का प्रदर्शन ही किसी फिल्म के सफल होने का असली आधार है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 13 December 2025, 7:48 PM IST