हिंदी
यूपी के बरेली में शनिवार को रेलवे ट्रैक के पास बकरी चला रही महिला के साथ भयानक हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
बलिया में ट्रेन की चपेट में आयी महिला
Ballia: यूपी के बरेली में शनिवार को रेलवे ट्रैक के पास बकरी चला रही महिला के साथ भयानक हादसा हो गया। डीएवी रेल ढाला के पास ट्रेन की चपेट में आने से बकरी चरा रही महिला का एक पैर कट गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने सूचना पर आनन फानन में महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर अवस्था के चलते उसे रेफर कर दिया। जिसका इलाज मऊ में चल रहा है।
हादसा डीएवी रेल ढाला के पास हुआ। रेल दुर्घटना में घायल महिला की पहचान बिंदु देवी (42) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार डाक बंगला स्थित सरकारी आवास में बिंदु देवी (42) नामक महिला अपने परिवार के साथ रहती है। शुक्रवार की शाम वह बकरी चराते हुए डीएवी रेलवे क्रॉसिंग ढाले पर पहुंची। इस दौरान ट्रेन गुजरने वाली ट्रेन की लाइन में बैठ गई। इस बीच एक ट्रेन इस ट्रैक से होकर गुजरने लगी। इस दौरान सामने ट्रेन को आते देख महिला ने भागना चाहा लेकिन वह ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसका एक पैर कट गया।