हिंदी
भारत के 12 राज्यों में मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) जारी है। बिहार, यूपी और बंगाल में विपक्ष ने वोट काटे जाने और BLO पर बढ़ते दबाव के आरोप लगाए हैं। बंगाल में TMC ने दावा किया कि वर्क-प्रेशर के चलते कई BLO की मौत हुई है। इसी बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए BLO और BLO सुपरवाइज़र की सैलरी दोगुनी कर दी है।
चुनाव आयोग
New Delhi: भारत के 12 राज्यों में मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) जारी है। बिहार, यूपी और बंगाल में विपक्ष ने वोट काटे जाने और BLO पर बढ़ते दबाव के आरोप लगाए हैं। बंगाल में TMC ने दावा किया कि वर्क-प्रेशर के चलते कई BLO की मौत हुई है। इसी बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए BLO और BLO सुपरवाइज़र की सैलरी दोगुनी कर दी है।
चुनाव आयोग ने बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के मानदेय में महत्वपूर्ण वृद्धि की है। शनिवार शाम आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, बीएलओ का मानदेय 6000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये कर दिया है। इसी के साथ बीएलओ पर्यवेक्षकों का मानदेय भी 12000 रुपये से बढ़ाकर 18000 रुपये कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ), बीएलओ सुपरवाइजर के अलावा सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (एईआरओ) और निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) के मानदेय को भी बढ़ाने की घोषणा की है।
समय पर SIR पूरा कराने के लिए Aligarh प्रशासन की खास पहल, 50 बीएलओ होंगे पुरस्कारित
चुनाव आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुद्ध निर्वाचन सूची लोकतंत्र की आधारशिला है। चुनावी प्रक्रिया में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी , बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ अत्यधिक मेहनत करते हैं और निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सूची तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
साइबर ठगी का नया तरीका: बांदा में SIR वेरिफिकेशन के नाम पर साइबर ठगी, पुलिस प्रशासन अलर्ट
इन सभी को ध्यान में रखते हुए आयोग ने बीएलओ के वार्षिक मानदेय को दोगुना करने और बीएलओ सुपरवाइजरों के मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। मानदेय में पिछला संशोधन वर्ष 2015 में किया गया था। सबसे अहम बात यह है कि पहली बार एईआरओ को 25,000 रुपये और ईआरओ को 30,000 रुपये प्रतिवर्ष सम्मान राशि देने का फैसला लिया गया है, जबकि पहले इन पदों पर कोई अलग से मानदेय नहीं था।
बिहार से प्राप्त विशेष आग्रह के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए बीएलओ को 6,000 रुपये की विशेष प्रोत्साहन राशि को भी स्वीकृति प्रदान की है।चुनाव आयोग के अनुसार यह कदम फील्ड स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और मतदाता सूची की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।