इथियोपिया ज्वालामुखी की राख से बढ़ सकती है मुश्किलें, दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली; जानें कितना है आज का AQI

दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार 12वें दिन ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। मंगलवार को समग्र एक्यूआई 353 रहा। इथियोपिया के हायली गुब्बी ज्वालामुखी से उठी राख भारत के मौसम को प्रभावित कर सकती है। IMD और CPCB ने अगले दिनों में AQI और बिगड़ने की चेतावनी दी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 November 2025, 7:45 AM IST
google-preferred

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 353 दर्ज किया गया, जिससे यह लगातार 12वें दिन भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना रहा। सोमवार की तुलना में मामूली सुधार के बावजूद हवा की गुणवत्ता अब भी गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, 26 से 28 नवंबर के बीच प्रदूषण का स्तर और बिगड़ सकता है तथा अगले छह दिनों में AQI 'गंभीर' से 'बेहद खराब' श्रेणी के बीच रहने की आशंका है।

हवा के साथ तापमान में भी गिरी पारा

IMD के मुताबिक, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है। वहीं अधिकतम तापमान 25.1°C रहा, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम अधिकतम तापमान है। बुधवार को हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।

delhi AQI

दिल्ली में AQI ‘बेहद खराब’ श्रेणी में (Img- Google)

इथियोपिया के ज्वालामुखी फटने का असर भारत तक?

इथियोपिया के अफार क्षेत्र में स्थित ढाल-ज्वालामुखी हायली गुब्बी के रविवार को विस्फोट के बाद 45,000 फुट ऊंचाई तक राख का घना गुबार उठ गया। यह राख लाल सागर की ओर फैलते हुए चीन की दिशा में बढ़ रही है। आईएमडी ने कहा है कि बुधवार शाम तक यह भारत से दूर चली जाएगी, लेकिन पूर्वानुमान मॉडल ने गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा पर संभावित प्रभाव का संकेत दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि हवा में राख कणों की उपस्थिति प्रदूषण स्तर को और खराब कर सकती है।

Weather Update: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाईये तैयार! ठिठुरन के साथ बारिश बढ़ाएगी कंपकपाहट

प्रदूषण के स्रोत

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) की निर्णय सहायता प्रणाली (DSS) के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली के प्रदूषण में सबसे अधिक योगदान वाहनों का रहा, जो 19.6 प्रतिशत तक पहुंच गया। पराली जलाने का असर मात्र 1.5 प्रतिशत दर्ज किया गया। बुधवार को भी यही स्तर बने रहने का अनुमान है।

CPCB डेटा: रोहिणी में हालात ‘गंभीर’

CPCB के समीर ऐप के मुताबिक, दिल्ली के 38 सक्रिय मॉनिटरिंग स्टेशनों में से केवल रोहिणी में AQI 401 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। सोमवार को 15 स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर थी, लेकिन मंगलवार को स्थिति कुछ बेहतर दिखी।

Weather Update: दिल्ली और यूपी में बढ़ेगी ठिठुरन, गिरेगा पारा; पंजाब और हरियाणा में भी बढ़ी ठंड

यूपी में 522 खेतों में पराली की आग

उपग्रह से मिली ताजा रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की 522 घटनाएं दर्ज की गईं। पंजाब में तीन और हरियाणा में एक घटना सामने आई। विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि पराली का योगदान कम है, लेकिन मौजूदा मौसम में इसका असर हवा की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 November 2025, 7:45 AM IST