Police Encounter Lawrence Bishnoi Gang: मोहाली में पुलिस की लॉरेंस गैंग के 4 शूटरों से मुठभेड़, दो को लगी गोली

पंजाब के मोहाली में गैंगस्टर नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटरों को डेराबस्सी में मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। पुलिस का दावा है कि ये आरोपी मोहाली में बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 November 2025, 7:29 PM IST
google-preferred

Mohali: पंजाब के मोहाली में बुधवार दोपहर को डेराबस्सी-अबाला हाई-वे पर पुलिस की लॉरेंस गैंग के 4 शूटरों से मुठभेड़ हो गई जिसमें दो शूटरों को गोली लग गई। गोली लगने से घायल गुर्गों को डेराबस्सी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश डेराबस्सी-अंबाला हाईवे पर स्टील स्ट्रिप्स टावर्स के पास हैं और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जिसके आधार पर पुलिस ने जब घेराबंदी की तो शातिरों ने पुलिस पर फायरिंग की।

लॉरेंस गैंग के शूटरों से पुलिस की मुठभेड़

पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर के दौरान दो शूटरों को गोली लगी, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनसे भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने इस कार्रवाई को दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। वहीं घायल आरोपियों को डेराबस्सी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपियों से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया कि घटना देर रात डेराबस्सी एरिया में हुई, जहां पुलिस को इनपुट मिली थी कि बिश्नोई गैंग के दो सदस्य इलाके में घुस चुके हैं। जैसे ही पुलिस ने नाका लगाया, बदमाशों ने गाड़ी घुमाकर जंगल की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उनका करीब दो किलोमीटर तक पीछा किया। इसके बाद दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया

पुलिस का कहना है कि ये सभी शूटर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन इनपुट मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है और गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस के अनुसार दोनों गैंगस्टर मोहाली जिले के रहने वाले हैं और लॉरेंस बिश्नोई के काला राणा गैंग से जुड़े हैं। एसएसपी मोहाली ने बताया कि हाल ही में जिले में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटनाओं में भी इसी गैंग का नाम सामने आया था। पुलिस को सूचना थी कि ये गैंगस्टर किसी व्यवसायी या राजनेता पर हमले की योजना बना रहे हैं। उसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने डेराबस्सी इलाके में घेराबंदी की थी।

Location : 
  • Mohali,

Published : 
  • 26 November 2025, 7:29 PM IST