हिंदी
संविधान दिवस के कार्यक्रम के बाद संसद में राहुल गांधी के साथ IRS प्रोबेशनर्स ने सेल्फ़ी लेने का मजेदार मौका पाया। जैसे ही राहुल गांधी सेंट्रल हॉल से निकले, प्रोबेशनर्स उनके पास दौड़े और उत्साह में उन्हें सेल्फ़ी के लिए रिक्वेस्ट कर डाली।
राहुल गांधी के साथ सेल्फ़ी लेते IRS प्रोबेशनर्स
New Delhi: संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान संसद में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। जैसे ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी सेंट्रल हॉल से बाहर निकले, वहां मौजूद IRS (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) प्रोबेशनर्स उनके पास दौड़ पड़े।
एक प्रोबेशनर ने राहुल गांधी से सेल्फ़ी लेने की रिक्वेस्ट की
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान युवा अधिकारी पहले थोड़े चौंके, लेकिन अगले ही पल उनमें उत्साह की लहर दौड़ गई। एक प्रोबेशनर ने राहुल गांधी से सेल्फ़ी लेने की रिक्वेस्ट की। इसके बाद वहां मौजूद सभी प्रोबेशनर्स राहुल गांधी के साथ सेल्फ़ी लेने में जुट गए।
लोगों के लिए भी खासा मनोरंजक रहा
इस दौरान राहुल गांधी ने भी मुस्कुराते हुए प्रोबेशनर्स के साथ फोटो खिंचवाई और उन्हें बातचीत का अवसर दिया। यह दृश्य वहां मौजूद पत्रकारों और अन्य उपस्थित लोगों के लिए भी खासा मनोरंजक रहा।
कहीं रायबरेली में भी ना कर लें BLO सुसाइड? SIR बना जी का जंजाल, अफसरों के दवाब से परेशान कर्मचारी
माहौल में एक हल्का-फुल्का पल बन गया
प्रोबेशनर्स का उत्साह और उनकी सहज प्रतिक्रिया संसद की कड़ी औपचारिकता के माहौल में एक हल्का-फुल्का पल बन गया। अधिकारियों ने बाद में कहा कि ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं जब वे राजनीतिक नेताओं के इतने करीब आ पाते हैं। यह घटना नई दिल्ली के संसद भवन में हुई और इसे वहां मौजूद लोगों ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया। कई प्रोबेशनर्स ने अपनी सेल्फ़ी पोस्ट करते हुए इस अनुभव को “स्मरणीय और प्रेरणादायक” बताया।