Delhi AQI: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, राजधानी में प्रदूषण का स्तर खतरनाक, जानें कैसे करें बचाव?

दिल्ली की हवा शनिवार को फिर जहरीली हो गई है। सुबह AQI 439 दर्ज हुआ, जो हैजर्डस श्रेणी में आता है। PM2.5 और PM10 का स्तर बेहद खतरनाक है। विशेषज्ञों के अनुसार अगले 3–4 दिनों में हवा में सुधार की कोई उम्मीद नहीं, जबकि बच्चों और बुजुर्गों के लिए अलर्ट जारी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 22 November 2025, 7:49 AM IST
google-preferred

New Delhi: राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार AQI 439 दर्ज किया गया, जो सीधे हैजर्डस श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक यह स्थिति अत्यंत खतरनाक है और स्वास्थ्य पर तुरंत प्रभाव डाल सकती है।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की सबसे बड़ी वजह हवा में PM2.5 का स्तर 294 माइक्रोग्राम और PM10 का स्तर 390 माइक्रोग्राम होना है, जो सुरक्षित सीमा से कई गुना ऊपर है।

धुंध और कोहरे का असर जारी

शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और शाम को धुंध और कोहरा विजिबिलिटी कम कर सकता है। हवा की गति बेहद धीमी है, जिसके कारण प्रदूषित कण वातावरण में ही जमा हो रहे हैं।

AQI अगले 4 दिनों तक रहेगा गंभीर

CPCB की रिपोर्ट के अनुसार अगले 3–4 दिनों तक हवा की गुणवत्ता में सुधार की कोई संभावना नहीं है। हवा की धीमी गति प्रदूषित कणों को और जमा कर रही है। हालांकि 27–28 नवंबर के बाद हवा की गति सामान्य (10–15 किमी/घंटा) होने की उम्मीद है, जिससे प्रदूषण कुछ दूर हो सकता है। बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए पूरी राहत दिसंबर के पहले सप्ताह में ही मिल सकती है।

इन लोगों के लिए अलर्ट जारी

ग्रैप-3 लागू होने के बावजूद दिल्ली की हवा खतरनाक बनी हुई है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी रोगों से पीड़ित लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। ऐसे लोगों के बाहर निकलने पर गंभीर स्वास्थ्य जोखिम हो सकता है। तापमान में लगातार गिरावट, प्रदूषण बढ़ने की आशंका नवंबर के आखिरी सप्ताह में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है।

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ी हवा, CAQM ने लागू किया ग्रेप-2; जानें किस पर लगी रोक

  • अधिकतम तापमान: 26–27°C
  • न्यूनतम तापमान: 12°C या उससे नीचे

रात के समय सर्दी और धुंध बढ़ेगी। हवा की गति धीमी रहने से प्रदूषण लगातार जमा रहेगा।

लोगों के लिए सलाह

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए GRAP-3 सहित कई उपाय लागू किए हैं, लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब स्थिति में है।
प्रशासन ने नागरिकों को सलाह दी है:

  • केवल जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मेट्रो या ई-वाहन का इस्तेमाल करें
  • मास्क पहनें और एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें

Weather Update: दिल्ली में वायु प्रदूषण और ठंड का डबल अटैक; मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

ऐसे करें बचाव

दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए सबसे ज़रूरी है कि लोग जितना संभव हो घर के अंदर रहें और बाहर निकलने की जरूरत हो तो अच्छी क्वालिटी का N95 या N99 मास्क पहनें। सुबह और शाम के समय हवा सबसे ज़्यादा प्रदूषित रहती है, इसलिए इन घंटों में बाहर जाना टालें। घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें, खिड़कियां बंद रखें और पौधों या गीले कपड़ों से कमरे की हवा साफ रखने की कोशिश करें। पानी खूब पिएं और गर्म पानी से गरारे करें ताकि गले और फेफड़ों पर असर कम हो। बच्चे, बुजुर्ग और सांस या हृदय रोग से पीड़ित लोग बिल्कुल भी प्रदूषण में न निकलें। बाहर जाने पर सार्वजनिक परिवहन, मेट्रो या ई-वाहन का इस्तेमाल करें ताकि प्रदूषण में आपकी भूमिका कम हो।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 November 2025, 7:49 AM IST