Weather Update: दिल्ली में वायु प्रदूषण और ठंड का डबल अटैक; मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

हिमचाल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 21 से लेकर 25 नवंबर तक दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। वहीं, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे की चादर दिखने लगी है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 22 November 2025, 6:00 AM IST
google-preferred

New Delhi: हिमचाल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 21 से लेकर 25 नवंबर तक दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।

दिल्ली में शुक्रवार को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 364 पर आ गया। एक दिन की तुलना में आंशिक रूप से कम होने पर भी यह 'बहुत खराब' श्रेणी में बना रहा, जबकि 12 इलाकों में 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया। यह लगातार आठवां दिन था जब एक्यूआई 300 से ऊपर रिकॉर्ड हुआ।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बृहस्पतिवार को औसत एक्यूआई 391, बुधवार को 392, मंगलवार को 374, सोमवार को 351 रहा था। सीपीसीबी के समीर एप, जो दिल्ली भर के सभी निगरानी केंद्रों से एक्यूआई रीडिंग प्रदर्शित करता है, के आंकड़ों से पता चला है कि 38 चालू केंद्रों में से 12 ने एक्यूआइ का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया, जबकि एक दिन पूर्व यह आंकड़ा 19 था। इनमें डीटीयू, बवाना, आनंद विहार, मुंडका, नरेला, रोहिणी, विवेक विहार, जहांगीरपुरी और अशोक विहार स्टेशन शामिल हैं, जहां एक्यूआई का स्तर 400 के स्तर को पार कर गया।

Weather Update: उत्तर में शीतलहर का कहर, दक्षिण में भारी बारिश का अलर्ट; IMD ने जारी किया बड़ा अपडेट

इस बीच, आइआइटीएम पुणे के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) ने अनुमान लगाया है कि शुक्रवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले धुएं का योगदान 16.2 प्रतिशत जबकि पराली जलाने से महज 1.8 प्रतिशत प्रदूषण हुआ। शनिवार के लिए, इनका योगदान क्रमशः 14.9 प्रतिशत और 2.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है। उपग्रह से ली गई तस्वीरों में गुरुवार को पंजाब में 12, हरियाणा में दो और उत्तर प्रदेश में 98 खेतों में आग लगने की घटनाएँ दर्ज की गईं।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री कम 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 100 से 50 प्रतिशत दर्ज हुआ।

Weather Update: यूपी-दिल्ली में भयंकर सर्दी का अलर्ट! मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए हल्के से मध्यम श्रेणी के कोहरे का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप भी खिली रहेगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 November 2025, 6:00 AM IST