दिल्ली ठंड और प्रदूषण दोनों का कहर, AQI एक बार फिर खराब श्रेणी में; जानें कब मिलेगी राहत?
दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर खतरनाक स्तर पर, औसत AQI 489 तक पहुंचा। PM2.5 और PM10 के उच्च स्तर ने हालात बदतर किए। विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों को घर में रहने और N95 मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी। अगले सप्ताह तक राहत की उम्मीद कम।