Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया गया

दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस को ईमेल के जरिए तीन कोर्ट रूम में धमाके की सूचना दी गई। तुरंत कार्रवाई करते हुए परिसर को खाली कराया गया और जज, वकीलों सहित सभी को बाहर निकाल लिया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 September 2025, 12:38 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से राजधानी में दहशत फैल गई। दिल्ली पुलिस को एक संदिग्ध ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें तीन कोर्ट रूम में बम विस्फोट करने की चेतावनी दी गई है। मेल में लिखा है कि दोपहर 2 बजे तक कोर्ट परिसर को खाली नहीं किया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

परिसर को खाली कराया गया

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कोर्ट परिसर को खाली कराया जा रहा है। सभी जजों, वकीलों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड टीम ने पूरे परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी है।

ईमेल की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ईमेल की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का सुराग मिल सके। फिलहाल पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली में पटाखे बैन पर बड़ा फैसला, जानें क्या कहा

पुलिस का कहना है कि धमकी को गंभीरता से लिया गया है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।

क्या लिखा था ईमेल में?

दिल्ली हाईकोर्ट को मिले धमकी भरे मेल में लिखा था कि "पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत से तीन बम जज रूम में रखे गए हैं।" मेल में कोर्ट को दोपहर दो बजे तक खाली करने को कहा गया था। धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराया और सभी जजों, वकीलों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि दिल्ली पुलिस ने बाद में इस मेल को "हॉक्स कॉल" बताया है। दिल्ली के डीसीपी ने स्पष्ट किया कि यह धमकी फर्जी थी।

खुशखबरी: माता वैष्णो देवी यात्रा फिर से होगी शुरू, जानें अब कब से मिलेंगे दर्शन

Location :