लंबी जद्दोजहद के बाद केजरीवाल को मिला नया सरकारी आवास, पड़ोसी बनेंगे ये दिग्गज नेता; जानें क्या होगा टाइप-VII बंगला
केजरीवाल को एक साल के इंतजार के बाद लोधी एस्टेट में नया सरकारी बंगला मिल गया है। इस बंगले में वे एक टाइप-VII बंगले में रहेंगे, जिसमें चार शयनकक्ष और कार्यालय जैसी सुविधाएं होंगी। इसके साथ शीशमहल नाम से अतिथिगृह बनाने की योजना है।