खुशखबरी: माता वैष्णो देवी यात्रा फिर से होगी शुरू, जानें अब कब से मिलेंगे दर्शन

श्री माता वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर से फिर से शुरू होगी, लेकिन केवल तब जब मौसम अनुकूल रहेगा। श्राइन बोर्ड ने यात्रियों से ट्रैक और मौसम की जानकारी लेने की अपील की है। मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो चुका है और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 September 2025, 1:36 PM IST
google-preferred

New Delhi: माता वैष्णो देवी यात्रा, जो हाल ही में खराब मौसम और ट्रैक की मरम्मत के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी, अब 14 सितंबर से दोबारा शुरू की जाएगी। यह निर्णय श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शुक्रवार को लिया है। बोर्ड ने बताया कि भारी बारिश और ट्रैक की सुरक्षा के लिहाज से यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा था। मरम्मत कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है और यदि मौसम अनुकूल रहता है तो श्रद्धालु पुनः माता के दर्शनों के लिए ट्रैक पर जा सकेंगे।

बोर्ड का श्रद्धालुओं से आग्रह

माता वैष्णो देवी यात्रा फिर से होगी शुरू

श्राइन बोर्ड ने साफ किया है कि यात्रा की बहाली केवल तब संभव होगी जब मौसम और ट्रैक की स्थिति पूरी तरह सुरक्षित होगी। बोर्ड ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले अधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से ट्रैक और मौसम की स्थिति की जानकारी अवश्य लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। माता वैष्णो देवी की यात्रा देश के सबसे प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों में से एक है, जहाँ हर साल लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं। श्राइन बोर्ड की ओर से यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा जाता है, इसलिए खराब मौसम और ट्रैक की खराब स्थिति के चलते यात्रा को स्थगित करना आवश्यक था। मरम्मत कार्य में ट्रैक के जोखिम वाले हिस्सों को मजबूत किया गया है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

कई दिनों से यात्रा थी बंद

भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से पहले कई दिन यात्रा पूरी तरह बंद रही, जिससे श्रद्धालुओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। अब मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद यात्रा बहाल करने की अनुमति मिल गई है। बोर्ड ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतें और अपने साथ आवश्यक आपातकालीन वस्तुएं जरूर रखें। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बताया कि यात्रा की पुनः शुरुआत के बाद भी वे मौसम की स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे और जरूरत पड़ने पर फिर से यात्रा रोकने का फैसला ले सकते हैं। बोर्ड की टीम ट्रैक की सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाने में लगी हुई है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 September 2025, 1:36 PM IST