Vaishno Devi: चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का तीर्थयात्रियों के लिए खास इंतजाम

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर आध्यात्मिकता और भक्तिभाव के साथ श्री माता वैष्णो देवी के पवित्र गुफा मंदिर में शत चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसके अलावा अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2024, 7:07 PM IST
google-preferred

जम्मू: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर आध्यात्मिकता और भक्तिभाव के साथ श्री माता वैष्णो देवी के पवित्र गुफा मंदिर में शत चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसके अलावा अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पवित्र गुफा मंदिर में किया जाने वाला यह पवित्र अनुष्ठान नौ दिवसीय 'चैत्र नवरात्र' के अंतिम दिन तक चलेंगे, जो दुनिया भर में हिंदुओं के आध्यात्मिक कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। 

अनुष्ठान पूरी मानवता के बीच सद्भाव, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

Published :