Live Now

आज की ताज़ा खबरें Live: असम के दरांग में पीएम मोदी का दौरा, यहां जानें 14 सिंतबर की पल-पल की अपडेट

आप पढ़ रहे हैं डाइनामाइट न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। यहां आपको राजनीति, नीति, प्रशासन, समाज और देश-दुनिया से जुड़ी हर अहम खबर मिनट-दर-मिनट मिलेगी सिर्फ एक क्लिक पर। 

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 14 September 2025, 11:10 AM IST
google-preferred

    LIVE NEWS & UPDATES

    • 14 Sep 2025 01:06 PM (IST)

      शुभम द्विवेदी की पत्नी का IND vs PAK मैच पर बयान

      एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी का कहना है कि इस मुकाबले से पाकिस्तान के पास एक बार फिर पैसा आ जाएंगे और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह हुए ठिकानों का वह पुनर्निर्माण कर लेंगे।

    • 14 Sep 2025 12:17 PM (IST)

      गुजरात के संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग

      गुजरात के भरूच जिले के GIDC पनौली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में रविवार को आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर कई फायर टेंडर और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद हैं।

    • 14 Sep 2025 11:56 AM (IST)

      असाम के दरांग पहुंचे पीएम मोदी

      पीएम मोदी रविवार को असाम के दरांग पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री यहां दरांग मेडिकल कॉलेज, मंगलदई कस्बे में एक नर्सिंग कॉलेज और एक GNM स्कूल की आधारशिला रखेंगे।

    • 14 Sep 2025 11:22 AM (IST)

      पीएम सुशीला कार्की पहुंची दरबार

      नेपाल की पीएम सुशीला कार्की आज दरबार पहुंची। आज वो मंत्रालयों के सचिवों के साथ पहली बैठक करेंगी। उन्होंने आज से अपना कार्यभार संभाल लिया है।

    • 14 Sep 2025 11:20 AM (IST)

      15 सितंबर को बिहार जाएंगे पीएम मोदी

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को एक बार फिर बिहार का दौरा करेंगे। उनका यह दौरा आगामी बिहार चुनाव को देखते हुए अहम माना जा रहा है।

New Delhi: मौसम की खराबी के चलते 14 सितंबर को शुरू होने वाली वैष्णों देवी यात्रा फिर से स्थगित कर दी गई है। इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। यहां आपको राजनीति, नीति, प्रशासन, समाज और देश-दुनिया से जुड़ी हर अहम खबर मिनट-दर-मिनट मिलेगी सिर्फ एक क्लिक पर।

Location :