IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच की सिक्योरिटी जानकर पकड़ लेंगे सिर, इन चीजों पर लगा बैन!

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दुबई स्टेडियम को अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के तहत किले में बदल दिया गया है। दर्शकों को पोस्टर, झंडे, सेल्फी स्टिक या आतिशबाजी जैसे किसी भी सामान के साथ अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 14 September 2025, 5:12 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक संवेदनशील मैचों में से एक माना जा रहा है। इसे देखते हुए दुबई स्टेडियम को पूरी तरह से किले में तब्दील कर दिया गया है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि दर्शकों को स्टेडियम के अंदर न तो पोस्टर, बैनर या झंडे ले जाने की अनुमति दी गई है और न ही सेल्फी स्टिक, बड़े कैमरे या किसी भी तरह की आतिशबाजी की।

तीन गुना ज्यादा सुरक्षाकर्मी

सुबह से ही भारत और पाकिस्तान के चलते स्टेडियम के चारों ओर सुरक्षा चौकियां सक्रिय कर दी गई हैं। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती किसी भी सामान्य मैच की तुलना में तीन गुना अधिक है। अधिकारियों का मानना है कि किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए कोई भी जोखिम नहीं उठाया जा सकता। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं और हर व्यक्ति की कड़ी निगरानी की जा रही है।

स्थानीय प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी

एक स्थानीय अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “दुबई एक अंतरराष्ट्रीय खेल स्थल है और हमने कई हाई-प्रोफाइल आयोजन सफलतापूर्वक कराए हैं। इस बार का माहौल असामान्य है, इसलिए हम किसी भी कोताही की गुंजाइश नहीं छोड़ रहे। हर दर्शक और खिलाड़ी की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)

उल्लंघन पर जुर्माना और सजा

एशिया कप में दुबई पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 5000 से 30000 AED तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा गंभीर मामलों में एक से तीन महीने की जेल या देश से निर्वासन की भी सजा हो सकती है। स्टेडियम में प्रवेश के दौरान कई स्तरों पर तलाशी और जांच की जाएगी, जिससे हर तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

मीडिया पर भी सख्ती

मीडिया के लिए भी इस मैच में सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। कई प्रकार की रिपोर्टिंग और कवरेज पर सीमाएं लगाई गई हैं। किसी भी नियम के उल्लंघन पर मान्यता रद्द हो सकती है। यह मैच सिर्फ क्रिकेट नहीं रह गया है इसके राजनीतिक और भावनात्मक पहलू इतने गहरे हैं कि शायद ही कोई खुलकर इस पर चर्चा करने को तैयार हो।

Location :