

एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, लेकिन मुकाबले से पहले देश में इसका विरोध तेज हो गया है। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई लोग इस मैच के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 में आठ टीमों के बीच मुकाबले जारी हैं और सभी टीमों ने कम से कम एक-एक मैच खेल लिया है। लेकिन जिस मुकाबले का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था, वह अब आ गया है। आज विवार, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए के मुकाबले में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। लेकिन, इस मुकाबले को रद्द करने की भी मांग उठ रही है। ऐसे में सवाल ये है कि अगर ये मैच रद्द हो गया तो फिर क्या होगा?
भारत और पाकिस्तान के इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले देश में जबरदस्त विरोध देखा जा रहा है। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद चले ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में यह मुकाबला हो रहा है। ऐसे में आम लोगों से लेकर कई राजनेता और शहीदों के परिवार इस मैच के आयोजन पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट नहीं खेला जाना चाहिए।
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए मेज़बान यूएई को मात्र 9 विकेट से हरा दिया था। इस मुकाबले में भारत ने 58 रन का लक्ष्य सिर्फ 4.3 ओवर में हासिल कर लिया था। वहीं पाकिस्तान ने भी ओमान को 93 रनों से हराकर अच्छी शुरुआत की है।
अगर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने से इनकार कर देती है, तो नियमों के अनुसार भारत को उस मैच में हारी हुई टीम माना जाएगा और अंक पाकिस्तान को दे दिए जाएंगे।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच (Img: Internet)
अगर भारत सुपर-4 स्टेज या फाइनल में भी पाकिस्तान से खेलने से इनकार करता है, तो भी यही नियम लागू रहेगा। ऐसे में पाकिस्तान को वॉकओवर मिलेगा और वह विजेता घोषित किया जा सकता है।
इससे पहले भारत की चैंपियंस टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच और सेमीफाइनल का बहिष्कार किया था। पाकिस्तान को वॉकओवर मिला, जबकि भारत सीधे फाइनल में पहुंचा, जहाँ वह दक्षिण अफ्रीका से हार गया था।
बीसीसीआई और भारत सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान से खेलने से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि ये बहुपक्षीय टूर्नामेंट हैं। हालांकि, द्विपक्षीय सीरीज पर अब भी रोक है। बावजूद इसके, प्रशंसकों और कुछ पूर्व क्रिकेटरों की भावनाएं यही हैं कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए।