

सावन के अंतिम सोमवार को हरपुर पकड़ी स्थित बउरहवा बाबा मंदिर में जलाभिषेक के लिए सिसवा रेलवे स्टेशन से कांवड़ियों का विशाल जत्था त्रिवेणी धाम, नेपाल के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालु बोल-बम के जयघोष के साथ नगर से निकले और त्रिवेणी धाम से जल लेकर 80 किलोमीटर की पदयात्रा कर सोमवार को मंदिर में जल चढ़ाएंगे।
त्रिवेणी धाम के लिए रवाना हुए कांवड़िया
Maharajganj: सावन मास के अंतिम सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सिसवा विकासखंड के ग्राम हरपुर पकड़ी स्थित प्रसिद्ध शिवधाम बउरहवा बाबा को जलाभिषेक करने के लिए शनिवार को सिसवा रेलवे स्टेशन से कांवड़ियों का एक बड़ा जत्था त्रिवेणी धाम, नेपाल के लिए रवाना हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जत्थे के साथ निकले श्रद्धालु बोल-बम के जयघोष, ढोल-नगाड़ों और धार्मिक गीतों के साथ कस्बे में भक्ति का वातावरण बना रहे थे। नगरवासी भी इस धार्मिक उत्सव में उत्साहपूर्वक सहभागी बने और जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
कई क्षेत्रों के लोग हुए शामिल
इस जत्थे में सिसवा नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले जायसवाल नगर, रायपुर, कोठीभार, लोहेपार, बीजापार, गंगौली, सिसवा खुर्द, सबया, मटियरिया, घिवहा, शीतलापुर, रुदलापुर, कटहरी, चिउटहा और अन्य कई गांवों से आए श्रद्धालु शामिल हैं। कुछ श्रद्धालु रेल मार्ग से, कुछ निजी वाहनों से और कई पैदल त्रिवेणी धाम की ओर रवाना हुए। यह धाम नेपाल में स्थित है, जहां से कांवड़िए पवित्र जल लेकर लगभग 80 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए बउरहवा बाबा के मंदिर में जल चढ़ाएंगे।
रात्रि विश्राम और सेवा की व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कस्बे के कई धार्मिक स्थलों पर रात्रि विश्राम व भोजन की व्यवस्था की गई है। सिसवा खुर्द शिव मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर, जायसवाल नगर शिव मंदिर और वनस्पति मंदिर के पास ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सायर देवी स्थान और दर्गवालिया मंदिर सहित अन्य कई स्थानों पर जलपान और चिकित्सा सहायता की व्यवस्था भी की गई है। स्थानीय युवाओं और सामाजिक संगठनों ने भी सेवा शिविरों के माध्यम से श्रद्धालुओं को हरसंभव सहायता देने का प्रयास किया है।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
सोमवार को मंदिर परिसर में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए कोठीभार पुलिस द्वारा सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मेला स्थल पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि कोई अव्यवस्था न हो।
सोमवार को होगा जलाभिषेक
रविवार को त्रिवेणी धाम से जल भरने के बाद श्रद्धालु रात्रि विश्राम कर सोमवार की भोर में बउरहवा बाबा मंदिर पहुंचेंगे। वहां वे विधिपूर्वक शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन भी होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, व्यापारी व स्थानीय लोग भाग लेंगे।