क‍िसानों का खत्‍म हुआ इंतजार: खातों में पहुंची पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त, ऐसे चेक करें आया या नहीं बैलेंस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त देशभर के किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। इस बार 9.7 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिली है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 August 2025, 12:47 PM IST
google-preferred

Varanasi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने इस योजना की 20वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है। यह राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के सेवापुरी स्थित बनौली गांव से एक भव्य कार्यक्रम के दौरान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) माध्यम से भेजी।

पीएम मोदी ने बताया कि इस बार 9.7 करोड़ किसानों को 2,000-2,000 रुपये की राशि दी गई है, जिससे कुल राशि 20,500 करोड़ रुपये से अधिक बनती है। इसके साथ ही अब तक किसानों के खातों में 3.75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम भेजी जा चुकी है।

 ऐसे चेक करें 20वीं किस्त का स्टेटस

कई किसानों को अभी तक SMS प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे वे चिंता में हैं कि पैसा आया या नहीं। ऐसे किसान निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करके अपनी किस्त का स्टेटस खुद ऑनलाइन चेक कर सकते हैं-

1. पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. "Farmer Corner" सेक्शन में जाकर "Beneficiary Status" पर क्लिक करें।
3. नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
4. जानकारी सबमिट करते ही 20वीं किस्त की स्थिति सामने आ जाएगी।
5. अगर “e-KYC”, “Land Seeding” और “Aadhaar-Bank Seeding” की स्थिति “Yes” में है, तो पैसा ट्रांसफर हो चुका होगा या शीघ्र होगा।

यह भी ध्यान रखें कि सभी किसानों के खाते में एक साथ पैसा नहीं आता। किसी का तुरंत आ सकता है, किसी का अगले दिन। अगर स्टेटस वेबसाइट पर स्पष्ट नहीं हो रहा हो तो नजदीकी बैंक जाकर स्टेटमेंट चेक करना उचित रहेगा।

ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

कई बार किसानों को किस्त न मिलने का कारण e-KYC की अधूरी प्रक्रिया होती है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नजदीकी सीएससी केंद्र जाकर e-KYC की प्रक्रिया पूरी करें। सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन किसानों की e-KYC अधूरी है, उनकी राशि अगली किस्त के साथ जुड़कर भेजी जाएगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का जिक्र

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक किसानों को पौने 2 लाख करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। यह बीमा किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और फसल हानि से सुरक्षा प्रदान करता है।

2200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में लगभग 2200 करोड़ रुपये की 50 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर इन योजनाओं को हरी झंडी दिखाई, जिनका उद्देश्य कृषि, सिंचाई, ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूती देना है।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 2 August 2025, 12:47 PM IST