हिंदी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जौनपुर से पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह के खिलाफ SC/ST एक्ट और रंगदारी से जुड़े मामले में केस दर्ज किया गया हैं।
धनंजय सिंह (फाइल फोटो)
Lucknow: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आ रही है, जहां जौनपुर से पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह के खिलाफ SC/ST एक्ट और रंगदारी से जुड़े मामले में केस दर्ज किया गया हैं।
जौनपुर के महराजगंज से ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह के पति विनय सिंह, उनके सरकारी गनर समेत 10 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज हुई है। धनंजय सिंह सहित सभी लोगों के खिलाफ जमीन कब्जाने, धमकाने, एससी एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर दर्ज कर थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
निर्माण कार्य के दौरान विनय सिंह ने धनंजय सिंह का नाम लेकर लोगों को धमकाया था। एसएचओ उपेन्द्र सिंह ने पीड़ित पक्ष पर ही एफआईआर दर्ज कर दी थी। वीडियो वायरल होने पर धनंजय सिंह ,विनय सिंह पर एफआईआर दर्ज हुई। इसी मामले में एसएचओ उपेंद्र सिंह को लाईन हाज़िर किया गया है।