देवरिया में दो नाबालिग लड़कियां सकुशल बरामद, आरोपी युवक हिरासत में, जानें पूरा मामला

देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया था। पुलिस ने विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के हस्तक्षेप के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 August 2025, 10:05 AM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। घटना में शामिल विशेष समुदाय के युवक ने इन मासूम बच्चियों को प्रेमजाल में फंसा कर फरार कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।

जानिये पूरा मामला

पीड़ित परिवार के अनुसार, इनमें से एक युवक कपड़े प्रेस कराने के बहाने अकसर लड़की के घर आता-जाता था। इस दौरान वह लड़की से मेलजोल बढ़ाता गया और धीरे-धीरे प्रेमजाल में फंसा लिया। घटना वाले दिन उसने लड़की को बुर्का पहनाकर घर से चुपचाप बाहर निकाल लिया और फरार हो गया। साथ ही दूसरी लड़की को भी अपने साथ ले गया।

गांव में फैला आक्रोश

इस घटना के सामने आते ही गांव के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। परिजन ने तत्काल थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन शुरुआत में कार्रवाई धीमी रही। मामला तूल पकड़ने पर देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इसमें हस्तक्षेप किया और पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

गौरीबाजार थाना प्रभारी की अगुवाई में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से दोनों नाबालिग बच्चियों को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा, "हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बच्चियों के साथ किसी भी प्रकार की मानसिक या शारीरिक क्षति न हुई हो। मामले में POCSO एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।"

विधायक ने की सराहना

विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने पुलिस की तत्परता की सराहना की लेकिन साथ ही चेताया कि इस तरह के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक परिवार नहीं, पूरे समाज की सुरक्षा का प्रश्न है। पुलिस को और सतर्क रहना होगा।" बता दें कि पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 2 August 2025, 10:05 AM IST