Sawan 2025: सिसवा स्टेशन से रवाना हुआ कांवड़ियों का जत्था, त्रिवेणी धाम से जल भरकर करेंगे 80 किमी की पदयात्रा
सावन के अंतिम सोमवार को हरपुर पकड़ी स्थित बउरहवा बाबा मंदिर में जलाभिषेक के लिए सिसवा रेलवे स्टेशन से कांवड़ियों का विशाल जत्था त्रिवेणी धाम, नेपाल के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालु बोल-बम के जयघोष के साथ नगर से निकले और त्रिवेणी धाम से जल लेकर 80 किलोमीटर की पदयात्रा कर सोमवार को मंदिर में जल चढ़ाएंगे।