Maharajganj Crime: सिसवा में रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने जताई गई ये आशंका

सिसवा नगर में शनिवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव नगर के महाराणा प्रताप नगर वार्ड के पास पड़ा था, जिसे देखकर स्थानीय लोग सन्न रह गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

Maharajganj: महराजगंज जनपद के सिसवा नगर में शनिवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला। यह घटना गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन से घुघली की ओर जाने वाले ट्रैक की है। शव नगर के महाराणा प्रताप नगर वार्ड के पास पड़ा था, जिसे देखकर स्थानीय लोग सन्न रह गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे मोहल्ले के कुछ लोग रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे तो उन्होंने शव को देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत कोठीभार पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। लगभग आधे घंटे बाद शव की पहचान महाराणा प्रताप नगर वार्ड, किशुनगौरी निवासी 55 वर्षीय तीर्थराज के रूप में हुई।

परिजनों के अनुसार, तीर्थराज शराब पीने का आदी था। शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे वह घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव ट्रैक पर मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

कोठीभार थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा।

फिलहाल परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि घटना के समय की स्थिति स्पष्ट की जा सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 2 August 2025, 1:31 PM IST