

सिसवा बाजार में जनता कर्फ्यू को लेकर पुलिस प्रशासन की चौक चौबंद व्यवस्था दिखायी दी है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..
सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जनता कर्फ्यू में पुलिस प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, गोपालनगर,अमरपुरवा मौहल्ला सहित विभिन्न जगहों पर चौक चौबंद दिखी। पुलिस ने लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने-अपने घरों में रहने की अपील की।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल
इसी दौरान जब पुलिस गश्त पर थी तब स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म पर कुछ लड़के खाली बैठे थे, जिस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर भगाया। इसके बाद माइक्रोफोन से प्रचार किया कि बेवजह स्टेशन पर खाली बैठने बजाय लोग अपने घरों के अंदर रहें।
कस्बे के व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर घरों के अंदर से कोरोना के खिलाफ जंग में साथ दिया।