सांप काटने से विधायक के नाती समेत तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

बरसात के मौसम में सर्पदंश के मामले काफी बढ़ गई है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है। जहां सांप काटने से विधायक के नाती समेत तीन की मौत

Updated : 11 July 2025, 4:45 PM IST
google-preferred

पलामू : बरसात के मौसम में सर्पदंश के मामले काफी बढ़ गई है। पलामू के चैनपुर क्षेत्र में सर्पदंश की दो अलग-अलग घटनाओं में विधायक आलोक चौरसिया के दो नाती और एक महिला की मौत हो गई। जबकि विधायक आलोक चौरसिया के दामाद और मृतक महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा और बासडीह गांव की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  नरसिंहपुर पथरा गांव में विधायक आलोक चौरसिया के भाई भीषम चौरसिया के दामाद प्रेम चौरसिया और उनके दो बेटों अर्जुन कुमार और देव कुमार को गुरुवार देर रात एक जहरीले सांप ने डस लिया। तीनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।

Sonbhadra News: सुरक्षा की अनदेखी फिर बनी हादसे की वजह, मासूम की बाउली में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

तीन को सांप ने डसा

जानकारी के मुताबिक, परिजन तीनों को इलाज के लिए तुंबागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल ले गए। लेकिन रास्ते में ही अर्जुन कुमार और देव कुमार की मौत हो गई। वहीं प्रेम चौरसिया की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों घर में एक साथ सो रहे थे और इसी दौरान उन्हें सांप ने डस लिया।

विधायक के करीबी ज्ञानधन चौरसिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद सभी लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरा गांव मातम में डूबा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Sonbhadra News: सुरक्षा की अनदेखी फिर बनी हादसे की वजह, मासूम की बाउली में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

थाना क्षेत्र के बासडीह गांव

इधर, पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बासडीह गांव निवासी भिखारी भुइयां और उनकी पत्नी शकुंतला को भी गुरुवार की देर रात जहरीले सांप ने डस लिया। दोनों पति-पत्नी जमीन पर सो रहे थे, तभी सांप ने उन्हें डस लिया। दोनों को इलाज के लिए मेदिनीराय राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान शकुंतला देवी की मौत हो गई। जबकि भिखारी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Location : 
  • Jharkhand

Published : 
  • 11 July 2025, 4:45 PM IST