

कहते हैं कि शक किसी भी रिश्ते को खोखला कर देता है। शक के चलते वारदातों को अंजाम भी दिया जाता है। ताजा मामला झारखंड से आया है, जहां पर एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी को सरेआम मार डाला।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी राजेश सोरेन ने रास्ते में ही पत्नी का सिर पत्थर से कुचल डाला और फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने अगले दिन उसे गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना दुमका जिले के पांदनपहाड़ी पंचायत के अंतर्गत मोहनपुर गांव के पास की है। गुरुवार दोपहर पति-पत्नी अपने किसी रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे, जब रास्ते में दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान पति ने अपना आपा खो दिया और पत्नी पर ताबड़तोड़ पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पत्नी पर था अवैध संबंध का शक
थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि आरोपी राजेश सोरेन को अपनी पत्नी पर किसी अन्य पुरुष से संबंध होने का शक था। इसी शक में वह पिछले कई दिनों से तनाव में था। गुरुवार को रास्ते में हुए विवाद में उसने इस शक के चलते पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।
पति बना दीवानगी की राह का कांटा, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरी खबर
“साइको” प्रवृत्ति का है आरोपी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी राजेश सोरेन मानसिक रूप से अस्थिर और “साइको” प्रवृत्ति का व्यक्ति है। थाना प्रभारी ने बताया कि वह अक्सर छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करता था और पत्नी पर निगरानी रखता था।
हत्या के बाद आरोपी हुआ फरार
हत्या को अंजाम देने के बाद राजेश मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रातभर थाने में सुरक्षित रखा। शुक्रवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया। फरार आरोपी को शुक्रवार सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
काफी समय पहले हुई थी दोनों की शादी
मृतका और आरोपी पति काठीकुंड थाना क्षेत्र के बिछियापहाड़ी गांव के निवासी थे। मृतका का मायका पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के जामकेन्द्र गांव में है। दोनों की शादी को कई साल हो चुके थे, लेकिन घरेलू कलह अक्सर होती रहती थी। ग्रामीणों का कहना है कि पति शक के कारण अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था।
बड़ा हादसा: दिल्ली में आजाद मार्केट के पास मेट्रो की बिल्डिंग गिरी, एक की मौत और कई घायल
अब पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
पुलिस ने आरोपी राजेश सोरेन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया किहमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी का मानसिक परीक्षण भी कराया जाएगा।