पति बना दीवानगी की राह का कांटा, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरी खबर

अलीगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। 8 साल से चल रहे अवैध संबंधों में पति बाधा बन रहा था, इसलिए पत्नी ने प्रेमी को हथियार थमा कर पति को गोली मारने को कहा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 July 2025, 9:49 AM IST
google-preferred

Aligarh News: बरला कस्बे के मोहल्ला कोठी निवासी सुरेश (32) दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उसकी पत्नी बीना और तीन बच्चे गांव में ही रहते थे। सुरेश सप्ताह या दस दिन में छुट्टी लेकर गांव आता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, उसे क्या पता था कि जिस घर की छांव में वह सुकून ढूंढ़ता है, वहीं उसकी मौत का प्लान बन रहा है।

साल छोटे प्रेमी से था अवैध रिश्ता

बीना के अपने पड़ोसी मनोज से प्रेम संबंध थे, जो उसी मोहल्ले में परचून की दुकान चलाता है। वह मनोज से मिलने के लिए पति और बच्चों को नींद की गोलियां खिलाकर सुला देती थी। यही बात खुद बच्चों ने थाने जाकर पुलिस को बताई। उन्होंने यह भी कहा कि “मां को जेल भेज दो।

सामाजिक दबाव भी नहीं रोक सका दोनों को

बीना और मनोज की अवैध रिश्ते की चर्चा पूरे मोहल्ले में फैल गई थी। सुरेश ने कई बार अपनी पत्नी को समझाया और समाज ने तीन बार पंचायत कर दोनों को अलग रहने का फरमान भी सुनाया, लेकिन दोनों छुपकर मिलते रहे।

पुलिस ने कई बार पकड़ा

मनोज और बीना को कई बार होटल या आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, लेकिन हर बार बीना उसे छुड़वा लेती थी। यहां तक कि गांव में भी रंगे हाथ पकड़े जाने के बावजूद उसने पुलिस को गुमराह किया।

"जितनी गोली मारनी है मार, आज बचना नहीं चाहिए"

घटना वाले दिन सुरेश सुबह घर के बाहर मोबाइल चला रहा था, तभी मनोज ने सीने में गोली मार दी। मृतक के भाई विजय ने रोकने की कोशिश की तो उन पर भी फायर हुआ। बीना वहीं खड़ी हो कर चिल्लाई, “जितनी गोली मारनी है मार, आज बच न पाए।”

हत्या से पहले फोन पर चल रही थी लोकेशन ट्रैकिंग

हत्या से पहले बीना ने लगातार मनोज से फोन पर बात की और पति की हर गतिविधि की जानकारी दी। खुद बीना ने सुरेश को घर से बाहर चबूतरे पर बैठने भेजा था ताकि मनोज को निशाना साधने में आसानी हो।

पहले गला दबाकर मारने की थी योजना

मनोज ने पुलिस को बताया कि पहले योजना थी कि रात को नींद की गोलियां देकर सुरेश को बेहोश किया जाए और फिर गला दबाकर मारा जाए, लेकिन प्लान सफल नहीं हुआ। तब बीना ने तमंचा लाकर मनोज को दिया और कहा कि गोली मारो, ताकि वह दोबारा जिंदा न रह पाए।

ये भी पढ़ें: जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से आरोपी गिरफ्तार

बच्चों को पहले ही भेज दिया था स्कूल

हत्या की प्लानिंग में बच्चों को भी इस्तेमाल किया गया। बीना ने बच्चों को जबरन स्कूल भेज दिया, जबकि उन्होंने खुद कहा था कि “पापा आज दिल्ली चले जाएंगे, हम उनके साथ रहना चाहते हैं।” लेकिन बीना ने उन्हें स्कूल भेजकर रास्ता साफ कर दिया।

ये भी पढ़ें: OYO होटल में प्रेमी के साथ बीवी मना रही थी बर्थडे पार्टी, फिर बच्चों को लेकर पहुंचा पति और...

हत्या के बाद प्रेमी थाने पहुंचा

हत्या के बाद मनोज खुद 9:30 बजे तमंचा लेकर थाने पहुंचा और जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने तुरंत बीना को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की पूरी साजिश स्वीकार कर ली है। अब दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Location : 

Published :