बड़ा हादसा: दिल्ली में आजाद मार्केट के पास मेट्रो की बिल्डिंग गिरी, एक की मौत और कई घायल

शुक्रवार तड़के दिल्ली में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। दिल्ली में आजाद मार्केट के पास एक बिल्डिंग गिर गई। बड़ी बात यह है कि इसमें काफी लोग जख्मी हुए हैं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 July 2025, 10:31 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली के आजाद मार्केट के पास शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ। जहां मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान एक बिल्डिंग गिर गई। इस हादसे में मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस, फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हादसा शुक्रवार तड़के तब हुआ, जब मेट्रो निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण के दौरान एक पुरानी बिल्डिंग अचानक ढह गई, जिससे पास में काम कर रहे एक मजदूर की मलबे में दबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग घबराए हुए दिखाई दिए।

नाबालिग लड़की के अपहरण का सनसनीखेज मामला, बलात्कार और हत्या की आशंका, गोला पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मौके पर पहुंचे अफसर

घटना की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस, फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। राहत कार्य में लगी टीमों ने मलबे को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अन्य मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। फायर बिग्रेड की टीम ने अपनी मशीनों के माध्यम से मलबे को हटा कर किसी भी व्यक्ति को और हानि न हो, इसके प्रयास किए। एंबुलेंस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत का आकलन किया गया।

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला: धर्म पूछकर 9 यात्रियों की मारी गोली, पढ़ें पूरी खबर

अधिकारियों का बयान

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो निर्माण के कारण इलाके में कुछ समय से काम चल रहा था, लेकिन इस घटना की जांच की जा रही है कि आखिर क्यों बिल्डिंग गिरी और इसमें क्या निर्माण के दौरान कोई लापरवाही हुई थी। पुलिस ने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और घटना के कारणों की गहन जांच की जाएगी।

एनडीआरएफ ने क्या बोला?

एनडीआरएफ के प्रमुख ने भी राहत कार्य की निगरानी करते हुए कहा कि "हमारे कर्मी पूरी मुस्तैदी से मलबे को हटाने का काम कर रहे हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि किसी और व्यक्ति को इस दुर्घटना में फंसा न छोड़ा जाए।"

एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पुलिस की नाक में किया दम, अब वायरल हुआ नागिन वाली थार का वीडियो

मेट्रो निर्माण कार्य की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर से मेट्रो निर्माण कार्य की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे निर्माण कार्यों के दौरान मजदूरों और आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी होता है। मेट्रो निर्माण के कारण इलाके में होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए कड़ी सुरक्षा और निगरानी की आवश्यकता है। इससे पहले भी दिल्ली में मेट्रो निर्माण के दौरान ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही के कारण हादसे हुए हैं।

Location :