हिंदी
अमेरिका में गुरुवार को एक F-16 फाइटर जेट दक्षिणी कैलिफोर्निया के ट्रॉना रेगिस्तान में क्रैश हो गया। पायलट पैराशूट से सुरक्षित बाहर निकला। विमान थंडरबर्ड्स टीम का था और इसकी कीमत 1.70 हजार करोड़ रुपए है। हादसे की जांच जारी है।
अमेरिका में F-16 फाइटर जेट क्रैश
California: गुरुवार को अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में US एयरफोर्स का एक F-16 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। घटना ट्रॉना शहर के रेगिस्तान में हुआ। हादसे के कुछ सेकेंड पहले पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई।
एयरपोर्ट मैनेजर ने बताया कि विमान ट्रॉना एयरपोर्ट से लगभग तीन किलोमीटर दूर गिरा। यह क्षेत्र अक्सर मिलिट्री ट्रेनिंग और अभ्यास उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि F-16 तेजी से जमीन की ओर गिर रहा था। पायलट ने समय रहते पैराशूट का इस्तेमाल किया और सुरक्षित जमीन पर उतर गया। विमान जमीन से टकराते ही जोरदार धमाके के साथ जलने लगा और काला धुआं आसमान में फैल गया।
F-16 फाइटिंग फाल्कन की कीमत लगभग 18.8 मिलियन डॉलर (करीब 1.70 हजार करोड़ रुपए) बताई जाती है। यह विमान थंडरबर्ड्स स्क्वाड्रन का हिस्सा था, जो लास वेगास के पास नेलिस एयरफोर्स बेस से संचालन करती है और अपने एयर शो व खतरनाक स्टंट्स के लिए दुनियाभर में जानी जाती है।
पुतिन का भारत आगमन: PM Modi संग निजी डिनर से शुरू होगा ऐतिहासिक दौरा, जानें पूरा शेड्यूल
थंडरबर्ड्स टीम ने बताया कि ट्रेनिंग मिशन के दौरान पायलट सफलतापूर्वक बाहर निकल गया और उसे मामूली चोटें आईं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों के अनुसार सुबह छह थंडरबर्ड्स जेट ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरे थे, लेकिन केवल पांच ही लौटे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक क्रैश साइट चाइना लेक नेवल एयर वेपन्स स्टेशन के पास है। स्थानीय फायर ब्रिगेड ने बताया कि घटनास्थल पर सिर्फ पायलट मौजूद था और आग से आसपास के इलाके को कोई खतरा नहीं था।
US Airforce का F-16 क्रैश! पायलट आखिरी सेकेंड में बचा-ट्रॉना, कैलिफ़ोर्निया हादसा#F16Crash #USAirforce #BreakingNews #CaliforniaCrash #MilitaryNews #Thunderbirds #PilotEjection pic.twitter.com/pxK4tHaKMo
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 4, 2025
एयरफोर्स की 57th विंग पब्लिक अफेयर्स ऑफिस ने बताया कि क्रैश की जांच जारी है और पूरी साइट की समीक्षा के बाद और जानकारी साझा की जाएगी।
F-16 अमेरिका का शक्तिशाली लड़ाकू विमान है, जिसे 1970 के दशक में जनरल डायनामिक्स ने बनाया। अब इसे लॉकहीड मार्टिन बनाती है। यह चौथी जनरेशन का फाइटर जेट है, जिसकी स्पीड 2,414 किलोमीटर प्रति घंटा और रेंज 4,220 किलोमीटर है।
F-16 में एडवांस रडार सिस्टम और हथियार मौजूद हैं। यह हवा से हवा में मार करने में सक्षम है और खराब मौसम में भी उड़ान भर सकता है। इसे 25 से ज्यादा देश इस्तेमाल करते हैं, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है।
अमेरिका साल 2000 से भारत को F-16 जेट्स बेचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारत ने खरीदने से इनकार किया है। प्रमुख वजह पाकिस्तान में इन जेट्स की मौजूदगी है। भारत और अमेरिका के बीच यह रक्षा सौदा अभी तक आगे नहीं बढ़ पाया है।
F-16 ने पहली बार 2 फरवरी 1974 को उड़ान भरी और 21 जुलाई 1980 को इसे “फाइटिंग फाल्कन” नाम मिला। अब तक लगभग 4,600 F-16 अलग-अलग देशों के लिए बनाए जा चुके हैं।
15 साल के लॉरेंट सिमंस ने क्वांटम फिजिक्स में PhD कर दुनिया को चौंकाया, अमेरिका-चीन से ऑफर की लाइन
हादसे के बाद अमेरिकी एयरफोर्स विमान दुर्घटनाओं की जांच में जुट गई है। थंडरबर्ड्स टीम के प्रशिक्षण मिशनों की सुरक्षा मानकों का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हादसे की तकनीकी रिपोर्ट जारी की जाएगी।
No related posts found.