जानिये कौन है मदीना के पास हादसे में 43 यात्रियों में से एकमात्र जीवित बचा भारतीय, जिसे छू कर निकल गई मौत

सऊदी अरब में मदीना के पास हुए एक भयावह बस हादसे में 43 उमराह यात्रियों में से एकमात्र भारतीय नागरिक, मोहम्मद अब्दुल शोएब बच गए। हादसे में 42 भारतीयों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर हैदराबाद के थे। भारतीय दूतावास ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 November 2025, 3:24 PM IST
google-preferred

Riyadh: सऊदी अरब में सोमवार को मदीना के पास एक भीषण बस हादसा हुआ, जिसमें 42 भारतीय उमराह यात्रियों की जान चली गई है। हादसा मक्का से मदीना जा रही बस और एक डीजल टैंकर के बीच हुआ। बस में सवार सभी यात्री रात को सो रहे थे, जिससे वे इस दर्दनाक हादसे से बच नहीं सके। इस हादसे में बस का ड्राइवर मोहम्मद अब्दुल शोएब ही एकमात्र व्यक्ति बच पाया है। 

भीषण हादसे में कैसे बचा शोएब?

बता दें कि यह हादसा मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास के पास भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे हुआ। इस समय यात्री नींद में थे, जिससे हादसे के बाद उन्हें बचने का कोई मौका नहीं मिला। डीजल टैंकर से टकराने के कारण बस में भीषण आग लग गई और 42 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मोहम्मद अब्दुल शोएब जो ड्राइवर के पास बैठे थे, वह इस हादसे में बचने वाले इकलौते व्यक्ति रहे। शोएब की उम्र 24 वर्ष है और वह हैदराबाद के निवासी हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन फिलहाल उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

उमराह से लौटते तीर्थयात्रियों की बस के साथ भीषण हादसा: मदीना में डीज़ल टैंकर से टक्कर, 42 भारतीयों के मौत की आशंका

भारतीय दूतावास ने स्थापित किया कंट्रोल रूम

भारतीय दूतावास ने घटना की सूचना मिलते ही 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है, ताकि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जा सके। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया और कहा कि रियाद स्थित दूतावास और जेद्दाह स्थित कॉन्सुलेट प्रभावितों को हर संभव मदद कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि वह घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय दूतावास और जेद्दाह स्थित वाणिज्य दूतावास लगातार सऊदी अधिकारियों के संपर्क में हैं और राहत कार्य में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

फिर जेल जाएंगे आज़म खान! बेटा अब्दुल्ला भी दोषी करार, इस मामले में MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंथ रेड्डी ने हादसे के बाद गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस हादसे में हैदराबाद के कुछ लोग भी शामिल थे, इसलिए उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी जानकारी एकत्र करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दूतावास और विदेश मंत्रालय से संपर्क कर राहत कार्यों की शुरुआत करने का आदेश दिया है।

मृतकों में अधिकांश हैदराबाद के नागरिक

हादसे में मृतकों में अधिकांश लोग हैदराबाद के थे और वे उमराह यात्रा पर गए थे। दुर्घटना के बाद तेलंगाना सरकार ने परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए कदम उठाए हैं। इस हादसे ने भारतीयों को गहरे शोक में डुबो दिया है और सरकार ने इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का वादा किया है।

Location : 
  • Riyadh

Published : 
  • 17 November 2025, 3:24 PM IST