जानिये कौन है मदीना के पास हादसे में 43 यात्रियों में से एकमात्र जीवित बचा भारतीय, जिसे छू कर निकल गई मौत
सऊदी अरब में मदीना के पास हुए एक भयावह बस हादसे में 43 उमराह यात्रियों में से एकमात्र भारतीय नागरिक, मोहम्मद अब्दुल शोएब बच गए। हादसे में 42 भारतीयों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर हैदराबाद के थे। भारतीय दूतावास ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।