सऊदी अरब में फंसा दलित युवक! वेतन मांगने पर भारतीय साथी ने किया ये हाल, चार साल से नहीं लौटा घर
महराजगंज चौक थाना क्षेत्र के परसखांड टोला जोगाटोला निवासी दलित युवक सुनील पिताबृक्ष चार वर्षों से सऊदी अरब में बुरी तरह फंसा हुआ है। रोजगार के लालच में एजेंट के माध्यम से वह 2 मार्च 2022 को सऊदी अरब के रियाद स्थित अलखद कुबरी नंबर-6, गांव अलबिदा अजीर में मजदूरी करने गया था।