

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट कस्बे से एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है। सऊदी अरब से ढाई साल बाद लौटे पिता को उनकी मासूम बेटी ने पहचानने से इनकार कर दिया। वीडियो कॉल पर रोज बात करने के बावजूद बच्ची उन्हें सामने देखकर घबरा गई।
Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट कस्बे से एक भावविभोर कर देने वाली घटना सामने आई है, जो प्रवासी मजदूरों के जीवन की सच्चाई को उजागर करती है। आमिर नाम के व्यक्ति सऊदी अरब में ढाई साल तक काम करने के बाद जब अपने घर लौटे, तो उनकी छोटी बेटी ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। बच्ची रोज पिता से वीडियो कॉल पर बात करती थी, लेकिन जब वह सामने आए, तो घबरा गई और चाचा की गोद में जाकर रोने लगी।
आमिर ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन बच्ची डर के मारे कुछ भी समझ नहीं पाई। स्थिति तब बदली जब आमिर ने दूसरे कमरे से अपने भाई के फोन से वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल पर बच्ची ने उन्हें तुरंत पहचान लिया और सामान्य ढंग से बातचीत करने लगी।