

मुजफ्फरनगर में एक पिता ने अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी पिता ने खुद थाने पहुंचकर अपने जुर्म को कबूल किया। इस वारदात के बाद मुजफ्फरनगर में सनसनीखेज फेल गई है। जानें आखिर क्यों पिता ने की ऑनरकिलिंग…
Symbolic Photo
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर दिया है। खालापार थाना क्षेत्र के किदवई नगर में एक पिता ने अपनी ही बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद आरोपी पिता ने खुद ही थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह घटना खालापार थाना क्षेत्र के किदवई नगर की है, जहां 19 वर्षीय युवती आरजू अपने घर में चारपाई पर सो रही थी। रात के समय आरोपी पिता गयूर ने मौका देखकर अपनी बेटी का गला घोंट दिया। हत्या के बाद वह मौके से फरार होने की बजाय सीधे थाने पहुंच गया, जहां उसने पुलिस को अपनी करतूत के बारे में बताते हुए अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपी पिता से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता देवबंद में तय किया था। लेकिन बेटी शादी के लिए राजी नहीं थी और उसे शक हुआ कि कहीं उसकी बेटी किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध में नहीं है। इससे नाराज होकर उसने यह घृणित कदम उठाया। आरोपी का कहना है कि वह अपनी बेटी को शादी के लिए राजी करने में असमर्थ था, इसलिए उसने अपने गुस्से और शक के चलते यह कदम उठाया।
आरोपी पिता ने बताया कि उसकी बेटी अपने प्रेम संबंधों को लेकर भी विरोध कर रही थी और वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी। इससे वह नाराज था और उसका गुस्सा नियंत्रण से बाहर हो गया। उसने यह कदम तब उठाया जब बेटी सो रही थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका के परिजन भी इस घटना से गहरे सदमे में हैं और पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
गाजियाबाद पुलिस का गजब कारनामा: SUV वाले ने नहीं लगाया हेलमेट तो काट दिया चालान, पढ़ें पूरा मामला
सीओ सिटी सिद्धार्थ के. मिश्रा ने इस घटना पर कहा कि खालापार के किदवई नगर चौकी में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी। आरोपी स्वयं थाने पहुंचा और अपने जुर्म को स्वीकार किया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच चल रही है और अपराधी को कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।