हिंदी
सऊदी अरब के मदीना के पास उमराह से लौट रहे भारतीय मुस्लिम तीर्थयात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिससे भीषण आग लग गई। हादसे में 42 भारतीयों की मौत की आशंका है। सभी यात्री हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। बस में 43 लोग सवार थे, जिनमें केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है।
बस में लगी आग
डीज़ल टैंकर और बस के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। टैंकर में मौजूद ईंधन ने बस को तुरंत आग के हवाले कर दिया। हादसे के बाद बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आपातकालीन टीमों को दी, जिसके बाद दमकल और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचीं।
Sheikh Hasina Verdict: शेख हसीना पर फैसले से पहले Bangladesh में आगजनी और हिंसक झड़पें, बढ़ा तनाव
राहत कार्य अभी भी जारी है और शवों की पहचान में काफी कठिनाई हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि आग की तीव्रता के कारण कई शव पहचान योग्य नहीं हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे थे। ये सभी अपने परिवार के साथ उमराह की रस्में पूरी करके मदीना में ज़ियारत के लिए जा रहे थे। हादसे ने कई परिवारों को एक साथ खत्म कर देने वाली त्रासदी में बदल दिया।
सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस डीजल टैंकर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 42 भारतीय तीर्थयात्रियों के मरने की आशंका जताई जा रही है। #SaudiAccident #MakkatoMedina #IndianPilgrims #SaudiArabia pic.twitter.com/qoGXvv6pJg
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 17, 2025
सऊदी प्रशासन ने अभी तक मृतकों की अंतिम संख्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि आंकड़ा 42 के आसपास है। भारतीय दूतावास भी लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है और पीड़ितों के परिवारों से संपर्क साधने का प्रयास कर रहा है।
हज और उमराह मंत्रालय ने हादसे की पुष्टि कर दी है, हालांकि दुर्घटना के कारणों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने, तेज रफ्तार और सड़क पर कम विज़िबिलिटी को संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन फिलहाल जांच जारी है।
हैदराबाद में मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है। कई परिवारों ने बताया कि उनके अपने सिर्फ इबादत के इरादे से गए थे और ऐसी दर्दनाक खबर की उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। फिलहाल सभी की निगाहें आधिकारिक पुष्टि और पीड़ितों के परिजनों तक सहायता पहुंचाने पर टिकी हैं।
No related posts found.