उमराह से लौटते तीर्थयात्रियों की बस के साथ भीषण हादसा: मदीना में डीज़ल टैंकर से टक्कर, 42 भारतीयों के मौत की आशंका

सऊदी अरब के मदीना के पास उमराह से लौट रहे भारतीय मुस्लिम तीर्थयात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिससे भीषण आग लग गई। हादसे में 42 भारतीयों की मौत की आशंका है। सभी यात्री हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। बस में 43 लोग सवार थे, जिनमें केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 November 2025, 10:46 AM IST
google-preferred

Riyadh: सऊदी अरब में उमराह के लिए गए भारतीय मुस्लिम तीर्थयात्रियों के साथ एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार देर रात मक्का से मदीना जा रही हाजियों से भरी बस एक डीज़ल टैंकर से जा टकराई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई।

42 लोगों के मौत की आशंका

शुरुआती जानकारी के अनुसार दुर्घटना में 42 भारतीयों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे ने पूरे भारत, विशेषकर हैदराबाद में शोक की लहर दौड़ा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी यात्री हैदराबाद के निवासी थे और उमराह कर मक्का से मदीना की ओर बढ़ रहे थे। बस में कुल 43 लोग सवार थे, जिनमें से केवल 1 व्यक्ति ही जीवित बच पाया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना भारतीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे मदीना के पास स्थित मुफरीहाट इलाके में हुई।

बस को चकनाचूर कर दिया

डीज़ल टैंकर और बस के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। टैंकर में मौजूद ईंधन ने बस को तुरंत आग के हवाले कर दिया। हादसे के बाद बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आपातकालीन टीमों को दी, जिसके बाद दमकल और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचीं।

Sheikh Hasina Verdict: शेख हसीना पर फैसले से पहले Bangladesh में आगजनी और हिंसक झड़पें, बढ़ा तनाव

राहत कार्य अभी भी जारी है और शवों की पहचान में काफी कठिनाई हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि आग की तीव्रता के कारण कई शव पहचान योग्य नहीं हैं।

मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे थे। ये सभी अपने परिवार के साथ उमराह की रस्में पूरी करके मदीना में ज़ियारत के लिए जा रहे थे। हादसे ने कई परिवारों को एक साथ खत्म कर देने वाली त्रासदी में बदल दिया।

सऊदी अधिकारी और भारतीय दूतावास अलर्ट

सऊदी प्रशासन ने अभी तक मृतकों की अंतिम संख्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि आंकड़ा 42 के आसपास है। भारतीय दूतावास भी लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है और पीड़ितों के परिवारों से संपर्क साधने का प्रयास कर रहा है।

लाल किले ब्लास्ट केस डिजिटल जाल में फंसा: Threema ऐप बना आतंकियों का गुप्त हथियार, जानें कैसे खुला राज

हज और उमराह मंत्रालय ने हादसे की पुष्टि कर दी है, हालांकि दुर्घटना के कारणों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने, तेज रफ्तार और सड़क पर कम विज़िबिलिटी को संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन फिलहाल जांच जारी है।

हैदराबाद में पसरा सन्नाटा

हैदराबाद में मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है। कई परिवारों ने बताया कि उनके अपने सिर्फ इबादत के इरादे से गए थे और ऐसी दर्दनाक खबर की उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। फिलहाल सभी की निगाहें आधिकारिक पुष्टि और पीड़ितों के परिजनों तक सहायता पहुंचाने पर टिकी हैं।

Location : 
  • Riyadh

Published : 
  • 17 November 2025, 10:46 AM IST

Related News

No related posts found.