उमराह से लौटते तीर्थयात्रियों की बस के साथ भीषण हादसा: मदीना में डीज़ल टैंकर से टक्कर, 42 भारतीयों के मौत की आशंका
सऊदी अरब के मदीना के पास उमराह से लौट रहे भारतीय मुस्लिम तीर्थयात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिससे भीषण आग लग गई। हादसे में 42 भारतीयों की मौत की आशंका है। सभी यात्री हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। बस में 43 लोग सवार थे, जिनमें केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है।