Saudi Arabia Accident: सऊदी बस अग्निकांड में एक ही परिवार के 18 लोगों की दर्दनाक मौत, हैदराबाद में सन्नाटा

सऊदी अरब में रविवार रात को हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। इस हादसे में 45 लोगों की मौत हुई है। अब जानकारी आई है कि हादसे में एक ही परिवार के 18 लोगों की मौत हुई है। हैदराबाद के मुसीराबाद का यह परिवार उमरा के लिए गए थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 November 2025, 11:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सऊदी अरब में उमरा से लौटते वक्त हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। ये  तीन पीढ़ियों के लोग एक साथ खत्म हो गए। रिश्तेदार न्याय की मांग कर रहे हैं और हादसे की पूरी जांच चाहते हैं।

हैदराबाद के मुसीराबाद के रहने वाले शेख नसीरुद्दीन और उनकी पत्नी अख्तर बेगम भी उसी बस में थे। उनके साथ बेटा, दो बेटियां, बहू… और परिवार के बाकी सदस्य भी बस में थे। रिश्तेदार बताते हैं, “वे इस यात्रा के लिए हफ्तों से तैयारी कर रहे थे। बहुत खुश थे। आज उसी घर में सिर्फ मातम पसरा है।

परिजन मोहम्मद असलम ने बताया कि सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी शेख नजीरुद्दीन अपनी पत्नी, बेटे, तीन बेटियों और नाती-नातिनों के साथ मदीना की यात्रा पर थे। उन्होंने कहा कि बस में शेख नजीरुद्दीन, उनके बेटे-बेटियां और पोते-पोतियां समेत कुल 18 सदस्य सवार थे।

Saudi bus accident News (1)

मृतकों के परिजन

मोहम्मद आसिफ ने बताया कि मेरी भाभी, देवर, उनका बेटा, तीन बेटियां और उनके बच्चे उमराह के लिए गए थे। वे करीब आठ दिन पहले रवाना हुए थे। उमराह पूरा हो चुका था और वे मदीना वापस लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि हादसे से पहले वे रिश्तेदारों से लगातार संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के 18 सदस्य (9 वयस्क और 9 बच्चे) की मौत हो गई।

आसिफ ने बताया कि नसीरुद्दीन (70 ), उनकी पत्नी अख्तर बेगम (62 ), बेटा सलाउद्दीन (42 ), बेटियां अमीना (44 ), रिजवाना (38 ) और शबाना (40 ); इनके अलावे परिवार के और सदस्य थे, जो इस हादसे में मारे गए हैं। बता दें कि हादसे में मारे गए 45 यात्रियों में अधिकांश हैदराबाद के रहने वाले थे। मदीना से लगभग 30 किलोमीटर दूर बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई।

हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने बताया कि 54 श्रद्धालुओं का एक जत्था 9 नवंबर को जेद्दाह गया था और उनकी वापसी 23 नवंबर को होनी थी। इन 54 में से 46 लोग मक्का से मदीना जा रही बस में सवार थे। जबकि 4 लोग अलग से कार से गए थे और 4 लोग मक्का में ही रुक गए थे.  सज्जनार ने कहा कि हमारे पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक बस में 46 लोग सवार थे और उनमें से कम से कम 45 की मौत हो चुकी है।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में केवल एक ही यात्री जिंदा बचा है। जेद्दा में भारतीय दूतावास के अधिकारी उस व्यक्ति से मिल चुके हैं। शख्स के इलाज के लिए वो अस्पताल के साथ भी लगातार संपर्क में हैं। मृतकों के शवों को मदीना के तीन अलग-अलग अस्पतालों किंग फहद अस्पताल, किंग सलमान अस्पताल और अल मिकात अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है।

तेलंगाना सरकार ने बताया कि बस हादसे में मृतकों का अंतिम संस्कार सऊदी अरब में ही किया जाएगा। मृतकों को उनके धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार सऊदी अरब में दफनाया जाएगा। हर परिवार से दो सदस्यों को अंतिम संस्कार के लिए सऊदी अरब ले जाने की व्यवस्था की जाएगी।

तेलंगाना सरकार ने सऊदी अरब में हुए बस हादसे में मारे गए राज्य के लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 November 2025, 11:17 PM IST