यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में इंजन फेल, पायलट ने ‘मेडे’ घोषित कर बचाई सभी यात्रियों की जान

यूनाइटेड एयरलाइंस की म्यूनिख जाने वाली फ्लाइट UA108 में टेकऑफ के कुछ ही देर बाद इंजन में खराबी आ गई। पायलट ने “मेडे” अलर्ट जारी कर विमान को सुरक्षित वापस वाशिंगटन डलेस एयरपोर्ट पर उतारा। सभी यात्री सुरक्षित हैं। इन घटनाओं के चलते अंतरराष्ट्रीय विमानन सुरक्षा मानकों को लेकर चिंताएं और तेज हो गई हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 30 July 2025, 11:21 AM IST
google-preferred

New Delhi: यूनाइटेड एयरलाइंस की म्यूनिख जा रही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट UA108 एक बड़े विमानन संकट का शिकार होते-होते बची। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, करीब 5,000 फीट की ऊंचाई पर विमान के बाएं इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट ने तत्काल "मेडे" (Mayday) अलर्ट जारी किया।

फ्लाइट को बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर संचालित कर रहा था, जो अपनी लंबी दूरी और अत्याधुनिक तकनीक के लिए जाना जाता है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर विमान की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

2 घंटे 38 मिनट हवा में रहा विमान

फ्लाइटअवेयर के अनुसार, इंजन में खराबी आने के बाद विमान ने तुरंत वाशिंगटन के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में चक्कर लगाकर ईंधन छोड़ा, ताकि सुरक्षित लैंडिंग की जा सके। यह प्रक्रिया करीब 2 घंटे 38 मिनट तक चली, जिसके बाद विमान को वाशिंगटन डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सफलतापूर्वक उतार लिया गया। इस दौरान पायलटों ने हवाई यातायात नियंत्रण के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा और आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन कियाविमान में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।

हाल की अन्य विमान घटनाओं से जुड़ी चिंता

यह घटना तब सामने आई है जब ठीक एक महीने पहले एयर इंडिया के एक ड्रीमलाइनर विमान की अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 260 लोगों की मौत हुई थी। वह ड्रीमलाइनर सीरीज की पहली घातक दुर्घटना थी।इसके अलावा अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 3023 में हाल ही में केबिन में धुआं भरने के चलते यात्रियों को आपातकालीन स्लाइड से बाहर निकाला गया था। इन घटनाओं के चलते अंतरराष्ट्रीय विमानन सुरक्षा मानकों को लेकर चिंताएं और तेज हो गई हैं।

सुरक्षा सवालों पर फिर से बहस

संयोगवश पायलटों की सतर्कता और तकनीकी प्रशिक्षण ने इस संभावित संकट को टाल दिया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना आधुनिक विमानों में तकनीकी विश्वसनीयता और नियमित निरीक्षण की आवश्यकता को फिर से रेखांकित करती है। फिलहाल इस घटना के बाद, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर वाशिंगटन डलेन एयरपोर्ट पर ही खड़ा है। साथ ही जांच की जा रही है कि इंजन में समस्या कैसे आई। यात्रियों ने राहत की सांस ली है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की नियमित तकनीकी जांच को और भी सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।

Location : 

No related posts found.