Zubeen Garg death case: जुबीन गर्ग की मौत की जांच में नया मोड़, जानें अब क्या हुआ

असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की अचानक हुई मौत की जांच कर रही एसआईटी ने बड़ा कदम उठाते हुए म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी को गिरफ्तार किया। जांच में कई नए सुराग मिले हैं। जिसके चलते गर्ग की मौत हुई।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 September 2025, 12:04 PM IST
google-preferred

Dispur: असम के प्रसिद्ध गायक और म्यूजिशियन जुबीन गर्ग की अचानक हुई मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 19 सितंबर को सिंगापुर में हुई इस घटना को लेकर अब जांच तेज हो गई है। इस मामले में गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने बड़ा कदम उठाते हुए संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है।

गोस्वामी, उन चुनिंदा लोगों में शामिल थे जो सिंगापुर में जुबीन गर्ग के साथ यॉट ट्रिप पर गए थे। जांच एजेंसियों ने उन्हें गुरुवार सुबह पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और बाद में औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अभी तक अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन पर कौन-कौन से आरोप लगाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, जांचकर्ता घटनाओं की उस कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते गर्ग की मौत हुई।

और भी लोगों पर गिर सकती है गाज

एसआईटी की जांच यहीं तक सीमित नहीं है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में कई और लोगों को भी हिरासत में लिया जा सकता है। असम सरकार ने इस मामले में विशेष पुलिस महानिदेशक एमपी गुप्ता की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।

Zubeen Garg

जुबीन गर्ग की मौत की जांच में नया मोड़

सूत्रों के अनुसार, असम के जाने-माने एंटरप्रेन्योर और सांस्कृतिक कार्यकर्ता श्यामकानु महंत भी जांच के घेरे में हैं। खबर है कि उन्होंने सीआईडी से संपर्क कर आत्मसमर्पण की इच्छा जताई है। उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। वहीं, सिंगापुर असम एसोसिएशन के कई सदस्यों को भी जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया जा सकता है।

Zubeen Garg Death: कितनी संपत्ति के मालिक है सिंगर जुबीन गर्ग, जानें उनके करियर की पूरी कहानी

जुबीन गर्ग की मौत पर उठे सवाल

शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जुबीन गर्ग की मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी। लेकिन उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने इन खबरों का खंडन किया। उनके अनुसार, जुबीन को स्कूबा डाइविंग के दौरान नहीं बल्कि सिंगापुर के लाज़रस द्वीप पर स्विमिंग करते समय दौरा पड़ा था।

गरिमा सैकिया ने बताया कि जुबीन उस वक्त अपने सहयोगियों के साथ थे और लाइफ जैकेट पहने हुए थे। पहली तैराकी के बाद सब कुछ सामान्य था, लेकिन दूसरी बार पानी में उतरते ही उन्हें दौरा पड़ा और हालत बिगड़ गई। तुरंत उन्हें सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दोपहर 2:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Zubeen Garg: फैंस की आंखें नम, जुबीन गर्ग को मिलेगी राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम विदाई

अंतिम संस्कार और सम्मान

मंगलवार को जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार असम के गुवाहाटी के पास कमरकुची में किया गया। उन्हें राजकीय सम्मान और 21 तोपों की सलामी के साथ विदाई दी गई। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर का दोबारा पोस्टमार्टम भी किया गया, ताकि किसी भी गड़बड़ी की संभावना को खारिज किया जा सके।

Location : 
  • Dispur

Published : 
  • 26 September 2025, 12:04 PM IST