

असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग को अंतिम विदाई देने हजारों लोग गुवाहाटी पहुंचे। राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जुबीन गर्ग को अंतिम विदाई
Mumbai: असम के जाने-माने गायक और अभिनेता जुबीन गर्ग के निधन ने पूरे देश को गहरे शोक में डूबा दिया है। सोमवार को गुवाहाटी के सरुसाजाई स्टेडियम में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जैसे ही जुबीन का पार्थिव शरीर पारंपरिक असमिया गामोसा में लिपटे कांच के ताबूत में लाया गया, फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों लोग अपने प्रिय गायक को अंतिम बार देखने के लिए दूर-दराज़ इलाकों से आए थे।
52 वर्षीय जुबीन गर्ग ने असमिया संगीत को नई पहचान दिलाई थी। उनकी आवाज़ और गीतों ने एक पूरी पीढ़ी को प्रभावित किया। स्टेडियम में मौजूद हर आंख नम थी। कई लोग घंटों कतार में खड़े रहे ताकि वे अपने चहेते कलाकार को अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें। इस दौरान जुबीन के परिवार के सदस्य, करीबी रिश्तेदार और यहां तक कि उनके पालतू कुत्ते भी मौजूद थे।
गायक के अंतिम संस्कार की तैयारियां उनके पैतृक गांव कामरकुची (सोनापुर) में की जा रही हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ हो।
Ahead of the final goodbye to Zubeen, I inspected the cremation site and took stock of the preparations. pic.twitter.com/465bsmNZwy
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 22, 2025
मंगलवार सुबह जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से निकाली जाएगी। इसके बाद उनके गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। इस दौरान गन सैल्यूट दिया जाएगा और असम पुलिस उनके पार्थिव शरीर को कंधा देगी।
Zubeen Garg Death: हिंदी संगीत जगत के मशहूर गायक जुबीन गर्ग का निधन, मौत का कारण बनी ये वजह
जुबीन गर्ग के निधन पर कई दिग्गज हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, गायक पापोन और भूटान के राजा के विशेष प्रतिनिधि ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए। सोशल मीडिया पर भी बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कलाकारों ने जुबीन को याद करते हुए भावुक संदेश साझा किए।
असम सरकार ने जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार के मद्देनजर आज राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया है। इसके अलावा कामरूप (मेट्रोपॉलिटन) जिले में सरकारी कार्यालय भी पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जुबीन असम के बेटे थे और उनकी विदाई पूरे राज्य के लिए एक बड़ा क्षण है।
Zubeen Garg Death: कितनी संपत्ति के मालिक है सिंगर जुबीन गर्ग, जानें उनके करियर की पूरी कहानी
सरकार ने यह भी घोषणा की कि गायक की अस्थियों को बाद में जोरहाट में विसर्जित किया जाएगा। यह वही जगह है जहां जुबीन ने अपने शुरुआती जीवन के साल बिताए थे। इस फैसले से स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा।
जुबीन गर्ग का जाना असम ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी आवाज़ हमेशा फैंस के दिलों में गूंजती रहेगी।