बॉबी देओल को मिला नया किरदार, दिल्ली की रामलीला में निभा रहे ये भूमिका; रावण दहन से जुड़ा नाम

दिल्ली के लाल किले पर इस साल होने वाली रामलीला बेहद खास होगी। बॉबी देओल रावण दहन करने वाले राम बनेंगे, जबकि पूनम पांडे मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। लाल किला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 29 September 2025, 12:47 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली की भव्य लव कुश रामलीला इस दशहरे में बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल की एंट्री से और भी खास होने वाली है। इस साल वह राम के रूप में रावण दहन करते नज़र आएंगे। लाल किला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है।

बॉबी देओल का उत्साह

लव कुश रामलीला समिति ने 2 अक्टूबर को होने वाले रावण दहन समारोह में मुख्य भूमिका निभाने के लिए बॉबी देओल को आमंत्रित किया है। इस अवसर पर बॉबी लाल किले के मंच से स्वयं रावण का दहन करेंगे और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देंगे।

आयोजकों के साथ साझा किए गए एक वीडियो में, बॉबी ने कहा, 'मैं इस बार दिल्ली की रामलीला में आ रहा हूँ... दशहरे पर मिलते हैं।' उनकी भागीदारी से इस कार्यक्रम का आकर्षण कई गुना बढ़ने की उम्मीद है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) 

आयोजकों का बयान

लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि बॉबी देओल की उपस्थिति इस ऐतिहासिक आयोजन को और भी शानदार बना देगी। उन्होंने कहा कि जहाँ पहले भी बड़े सितारे रामलीला में हिस्सा ले चुके हैं, वहीं बॉबी की भागीदारी दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा।

पूनम पांडे मंदोदरी का किरदार निभाएँगी

अभिनेत्री पूनम पांडे रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभा रही हैं। हालाँकि, उनके चयन पर विवाद छिड़ गया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) समेत कई धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है। इसके बावजूद, आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि पूनम पांडे को मंच पर उनकी जगह नहीं लिया जाएगा और वह ही यह भूमिका निभाएँगी।

Ramleela Controversy: मंदोदरी के रोल में नहीं दिखेंगी पूनम, जानिये क्या है समिति का फैसला?

पूनम ने खुद इस भूमिका के लिए समिति से संपर्क किया था और अब वह आर्य बब्बर के साथ मंच साझा करेंगी।

लाल किला रामलीला की भव्यता

दिल्ली के लाल किले में आयोजित लव कुश रामलीला देश की सबसे लोकप्रिय रामलीलाओं में से एक मानी जाती है। यहाँ पौराणिक कथाओं को आधुनिक तकनीक और सिनेमाई शैली का उपयोग करके प्रस्तुत किया जाता है। यही कारण है कि यह न केवल दिल्ली से बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करती है।

रावण की बीवी बनेंगी अभिनेत्री पूनम पांडे, विश्व हिंदू परिषद की आपत्ति पर रामलीला समिति ने दिया यह करारा जवाब

इस बार यह रामलीला क्यों खास है?

इस साल, बॉबी देओल द्वारा रावण दहन के राम रूप में निभाए गए किरदार इस आयोजन का मुख्य आकर्षण हैं। पूनम पांडे की एंट्री ने भी इस आयोजन को और भी ज़्यादा सुर्खियों में ला दिया है। आयोजकों को उम्मीद है कि इन दोनों कलाकारों की मौजूदगी दर्शकों के उत्साह को दोगुना कर देगी और दशहरा को एक यादगार आयोजन बना देगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 September 2025, 12:47 PM IST