रावण की बीवी बनेंगी अभिनेत्री पूनम पांडे, विश्व हिंदू परिषद की आपत्ति पर रामलीला समिति ने दिया यह करारा जवाब
दिल्ली की “लव कुश रामलीला समिति” द्वारा अभिनेत्री पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका दिए जाने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने विरोध जताया है। विहिप ने इसे सनातन परंपराओं के प्रति अनादर बताया है, जबकि समिति ने निर्णय का बचाव करते हुए इसे “नारी सशक्तिकरण” और “सुधार का अवसर” बताया है।