Poonam Pandey: मॉडल पूनम पांडे के दावों ने चौंकाया, मौत की खबरों के बीच बोलीं- मैं अभी जिंदा हूं
एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मौत की खबरों के बीच पूनम पांडे एक वीडियो शेयर किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: चर्चित एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे के निधन की खबरों के बाद एक वीडियो सामने आया है। मॉडल पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर से अपनी मौत की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में मॉडल ने कहा कि वह जिंदा है।
बता दें कि कल शुक्रवार को मॉडल पूनम पांडे की महज 32 साल की उम्र में निधन की खबरें सामने आईं थी। इन रिपोर्टों में कहा गया था कि सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही पूनम पांडे की यूपी में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस खबर से उनके फैंस मायूस थे और उनके निधन की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।
यह भी पढ़ें |
Poonam Pandey Death: चर्चित एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की यूपी में मौत, सदमे में फैंस

पूनम पांडे ने इन खबरों के बाद शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करने के साथ लिखा कि “मैं जिंदा हूं और मैं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित नहीं हूं। लेकिन इसके (सर्वाइकल कैंसर) के कारण हजारों महिलाओं की मौत हो जाती है, क्योंकि इसे लेकर जागरूकता का अभाव है”।
उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में ये भी लिखा की सर्वाइकल कैंसर का भी अन्य कैंसर की बीमारियों की पूरी तरह इलाज उपलब्ध है। बताया जाता है कि एक्ट्रेस पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर के प्रति 'जागरूकता' को लेकर ये सब कुछ किया।
यह भी पढ़ें |
फेसबुक और उससे जुड़ी भिन्न एप की सेवा कई घंटे बाधित रहने के बाद बहाल हुई